चंडीगढ़। मुख्यमंत्री बादल ने वीरवार को राजस्व पटवारियों को 3200 रुपये ग्रेड पे के साथ उच्चतम वेतन स्केल 10300-34800 रुपये पहली नवंबर 2011 से देने की स्वीकृति दे दी है। इससे पहले पटवारियों को 5910-20200 व 1900 ग्रेड पे का वेतन स्केल मिलता था। बादल ने राजस्व पटवारी यूनियन के प्रधान निर्मलजीत सिंह बावजा की अध्यक्षता में हुए एक बैठक के दौरान यह निर्णय लिया। यूनियन की मांग स्वीकार करते हुये बादल ने राजस्व विभाग को आदेश दिया कि पटवारियों के भत्तों में चार गुणा वृद्धि की जाए। प्रतिनिधिमंडल के तर्क पेश किया कि पटवारियों के तकनीकी कार्य को ध्यान में रखते हुये इन के 4550-7220 के प्रारंभिक ग्रेड को आधार मान कर डायरेक्टर भूमि रिकार्ड, पंजाब द्वारा पांचवें वेतन आयोग के पास ग्रेड बढ़ाकर 10300-34800 करने की सिफारिश पहले ही की जा चुकी है।
•वीरवार शाम पटवारी यूनियन की बैठक में लिया निर्णय
•आंगनबाड़ी वर्करों, हेल्परों का मानदेय बढ़ा
मुख्यमंत्री और यूनियन के बीच हुई बैठक में हुआ समझौता
•अमर उजाला ब्यूरो
चंडीगढ़। 38 दिन से चल रहे आंदोलन को देखते हुए राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी वर्करों के मानदेय में 800 व हेल्परों के 400 रुपये प्रतिमाह मानदेय में बढ़ोतरी कर दी है। मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आंगनबाड़ी वर्कर यूनियन के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया। यह बढ़ोतरी 1 नवंबर 2011 से लागू होगी। अब वर्करों का 46 सौ रुपये जबकि हेल्परों का वेतन 23 रुपये प्रतिमाह होगा। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि सुपरवाइजर के पद पर वर्करों की तैनाती के लिए बीएड, एमएड और पोस्ट ग्रेजुएट वर्करों को पांच अतिरिक्त अंक भी दिए जाएंगे। इसके अलावा बादल ने एक अन्य महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए 25650 आंगनबाड़ी के पचास फीसदी सेंटरों को चालू वित्त वर्ष के दौरान पांच करोड़ की लागत से गैस कनेक्शन मुहैया कराने का निर्णय लिया जबकि बाकी सेंटरों को अगले वित्तीय वर्ष में यह सुविधा प्रदान कर दी जाएगी। चालू वित्तीय वर्ष में आंगनबाड़ी सेंटरों की मरम्मत के लिए दस करोड़ रुपये जारी करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के साथ बैठक करती आंगनबाड़ी वर्कर और हेल्पर यूूिनयन के सदस्य।
•मानदेय में 800 व 400 रुपये की बढ़ोतरी
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment