भिवानी, जागरण संवाददाता : प्रदेश में अब 5 सितंबर के बाद 11 नवंबर को भी दूसरी बार शिक्षक दिवस मनाया जाएगा। हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने प्रत्येक सरकारी स्कूलों को 500 रुपये की राशि आवंटित की है। इसके अनुसार 11 नवंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस है और इसे प्रदेश भर के सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाएगा। निदेशायल के आदेशों के बाद अब अधिकारियों ने स्कूलों को भी इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। हरियाणा स्कूली शिक्षा निदेशालय ने सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक के खाते में राशि डाल दी जाएगी और चेक के माध्यम से जिला मुख्यालयों से सभी सरकारी स्कूलों को जारी कर दी जाएगी। इस संबंध में भिवानी के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बीरबल चौधरी ने बताया कि शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार 11 नवंबर को सभी स्कूलों में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम का जन्म दिवस शिक्षक दिवस के रूप में बनाए जाने की हिदायतें जारी कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि सभी प्राइमरी, मिडिल, उच्च व सीनियर सेकेंडरी स्कूलों में चेक के माध्यम से प्रत्येक को 500 रुपये की राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि सभी स्कूलों में पूर्व राष्ट्रपति के जन्म दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा और विशेष उपलब्धि वाले शिक्षक को सम्मानित भी किया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment