शिक्षक भर्ती: अब समानीकरण के आधार पर रिक्त पदों की गणना

बीकानेर/जोधपुर.प्रारंभिक शिक्षा में 41 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करने के लिए रिक्त पदों की गणना अब समानीकरण के पुराने मानदंडों के आधार पर की जा रही है।

प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय में जिलेवार रिक्त पदों की गणना का काम तेजी से चल रहा है। शिक्षा मंत्री ने रिक्त पदों की सूचना शीघ्र तैयार करने को कहा है। कारण यह है कि इसी महीने पंचायत राज विभाग को सूचियां दी जा सकें।

शिक्षा निदेशालय में शनिवार और रविवार अवकाश के बाद भी काम हुआ। राज्य सरकार के 14 जून 2010 को जारी समानीकरण के मानदंड के अनुसार जिलेवार रिक्त पद निकालने जा रहे हैं। इससे उन जिलों की स्थिति भी स्पष्ट हो जाएगी, जहां एक भी पद रिक्त नहीं है।

राज्य में जयपुर, झुंझुनूं, करौली सहित दस जिलों में रिक्त पदों को लेकर झंझट है। इन जिलों में शिक्षक पहले से ही अधिक लगे हुए हैं। अन्य जिलों में कहीं रिक्त पदों की संख्या अधिक तो कहीं काफी कम है।

प्रारंभिक शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के करीब 54 हजार पद रिक्त बताए जा रहे हैं, जिनमें से 41 हजार पद भर दिए जाएंगे। इसके लिए रोस्टर पहले ही तैयार हो चुका है।

नामांकन के आधार पर भी गणना

तृतीय श्रेणी शिक्षकों की भर्ती करने के लिए स्कूलों में विद्यार्थियों के नामांकन के आधार पर भी रिक्त पदों की गणना करवाई जा रही है। इस गणना का आधार 31 अगस्त 2011 का नामांकन रखा गया है।

राज्य की स्कूलों में इस वर्ष करीब छह लाख ड्रॉप आउट व अनामांकित बालकों को प्रवेश दिया गया है। नामांकन बढ़ने के कारण शिक्षकों के नए पद निकलेंगे। इससे उन जिलों में भी रिक्तियां निकल सकेंगी, जिनमें वर्तमान में शिक्षकों की आवश्यकता नहीं है।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.