कंप्यूटर शिक्षकों को झटका
भास्कर न्यूजत्न शिमला
प्रदेश के 968 सरकारी स्कूलों में तैनात 1272 कंम्प्यूटर शिक्षकों को सरकार ने तगड़ा झटका दिया है। सरकार ने साफ तौर कर दिया है कि शिक्षकों को सरकार के अधीन नहीं लाया जाएगा। शिक्षा मंत्री ईश्वर दास धीमान का कहना है कि आउटसोर्सिंग पर काम करने वाले शिक्षकों की सेवाएं विभाग के अधीन लाने का सरकार को कोई प्रस्ताव नहीं है।
उन्होंने कहा कि सरकार आईटी शिक्षकों के 970 पदों को भर रही है। इसमें आउटसोर्सिंग पर काम कर रहे शिक्षक भी सभी मापदंड पूरा करने पर शामिल हो सकते हैं। फिर भी सरकार प्रयास करेगी कि अस्थायी तौर पर कंपनी के माध्यम से इन शिक्षकों की सेवाएं ली जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि आउटसोर्सिंग पर लगे शिक्षक सरकार के अधीन नहीं हैं। वहीं, इस फैसले से शिक्षक नाराज हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment