अब साफ्टवेयर से तैयार होंगे सीबीएसई के पेपर

सीबीएसई देशभर के अपने तहत चलने वाले स्कूलों के टीचर्स की सुविधा के लिए पेपर सेटिंग सॉफ्टवेयर तैयार करने जा रही है। इसकी सहायता से नौवीं व दसवीं कक्षा के पेपर सेट करने की सुविधा रहेगी। हाई आर्डर थिंकिंग स्किल (एचओटीएस) पर आधारित इस सॉफ्टवेयर में विभिन्न विषयों के चुनिंदा प्रश्न डाले जाएंगे। इसमें से टीचर रेंडमली प्रश्न चुन सकेंगे। इससे उन्हें बढ़िया प्रश्न-पत्र सेट करने की सुविधा मिलेगी।

खास बात यह है कि इस सॉफ्टवेयर को मेन्युअल ढंग से भी प्रयोग किया जा सकेगा ताकि कभी सिस्टम की खराबी के कारण पेपर सेट करने में परेशानी न उठानी पड़े। सीबीएसई के चेयरपर्सन विनीत जोशी का कहना है कि इस सॉफ्टवेयर पर काम चल रहा है और जल्द ही स्टूडेंट इस सुविधा को प्राप्त कर सकेंगे।

वेबसाइट पर होगा लोड

कोआर्डिनेटर डा. धर्मवीर सिंह के अनुसार सीबीएसई की अधिकृत वेबसाइट पर विभिन्न विषयों के प्रश्न लोड करने का काम शुरू हो गया है और ये साफ्टवेयर जल्द ही टीचर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसकी सहायता से तैयार होने वाला यूनिक प्रश्न-पत्र जहां टीचर्स का समय बचाएगा, वहीं स्टूडेंट्स की पेपर आउट ऑफ सिलेबस की शिकायत भी खत्म होगी। सीबीएसई इस सॉफ्टवेयर को नए प्रोग्राम कंटीन्युअस एंड कंप्रहेंसिव इवेल्यूएशन के तहत लांच करने जा रही है। इसका उद्देश्य स्टूडेंट्स की ओवरऑल डिवेलपमेंट करना है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.