दूरस्थ शिक्षा निदेशालय शुरू करेगा ऑनलाइन कोर्स-रोहतक

रोहतक
एमडीयू के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय (डीडीई) द्वारा ई-गवर्नेंस के तहत शैक्षणिक विस्तारण योजना के अंतर्गत वार्षिक स्कीम, सेमेस्टर स्कीम तथा ऑनलाइन स्कीम के तहत पाठ्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। विशेष रूप से नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के संयुक्त तत्वावधान में बीबीए फाइनेंशियल मार्केट तथा एमबीए फाइनेंशियल मार्केट पाठ्यक्रम प्रारंभ किए हैं।

डीडीई निदेशक प्रो. नरेंद्र कुमार ने बताया कि वर्तमान सत्र से ऑनलाइन पाठ्यक्रम भी शुरू किए गए हैं। इसके तहत ऑनलाइन कैंपस का प्रावधान किया गया है। इसमें बीबीए, एमबीए, बीसीए, एमसीएम, पाठ्यक्रम उपलब्ध रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए कॉल सेंटर की भी स्थापना की है। 1860-180-1810 नंबर पर डायल कर कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। दूरस्थ शिक्षा पाठ्यक्रमों के लिए अलग वेबसाइट भी बनाई गई है।

निर्धारित पाठ्यक्रम अवधि में किसी भी कारणवश पाठ्यक्रम नहीं पूरा करने वाले अभ्यर्थियों को पाठ्यक्रम पूरा करने के लिए अतिरिक्त तीन साल का समय भी मिलेगा। वीसी डॉ. आरपी हुड्डा ने कहा कि विश्वविद्यालय का दूरस्थ शिक्षा निदेशालय बेहतरीन शिक्षा प्रदान कर रहा है।

दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के विस्तारण एवं विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। आईटी मैनेजमेंट पाठ्यक्रमों में बिना विलंब शुल्क के 31 अक्टूबर तक प्रवेश लिया जा सकता है, वहीं अन्य यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों में 14 नवंबर तक प्रवेश किया जा सकता है।

मार्गदर्शन कैंप आज से

एमडीयू के यूथ सेंटर फॉर स्किल डेवलपमेंट के तत्वावधान में 16 अक्टूबर से सर्विसेज सलेक्शन बोर्ड डिफेंस सíवसेज का मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रारंभ होगा। प्रवक्ता ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 24 अक्टूबर तक जारी रहेगा। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने के इच्छुक अभ्यर्थी स्टूडेंट एक्टीविटी सेंटर में संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.