झारखंडः शिक्षक पात्रता परीक्षा के नतीजे घोषित, देखें पूरा रिजल्ट


रांची. 93 फीसदी अभ्यर्थियों के असफल होने के कारण बिना मुख्य परीक्षा (मेन्स) के झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने शुक्रवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा 2011 का रिजल्ट जारी कर दिया। प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) में 8010 अभ्यर्थी सहायक शिक्षक और 32 उर्दू सहायक शिक्षक के लिए सफल घोषित किए गए हैं।इन सभी सफल अभ्यर्थियों की सीधी नियुक्ति की जाएगी। इन्हें अब मुख्य परीक्षा में बैठने की जरूरत नहीं होगी।

 
यह सब झारखंड एकेडमिक काउंसिल की पहल पर संभव हुआ है। राज्य के प्रारंभिक विद्यालयों में 13807 पदों पर सहायक शिक्षक और 4401 पद पर उर्दू शिक्षक के नियुक्ति के लिए 20 जुलाई 2011 को पीटी परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसमें 114748 अभ्यर्थी पीटी परीक्षा में शामिल हुए थे। दोनों पदों पर 8042 अभ्यर्थी सफल और 98833 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए हैं।

 
जैक सभागार में रिजल्ट जारी करते हुए जैक अध्यक्ष लक्ष्मी सिंह ने कहा कि झारखंड देश का पहला राज्य है जहां शिक्षक पात्रता परीक्षा ली गई और इसमें सफल होने वाले अभ्?यर्थियों की सीधी नियुक्ति की जाएगी। राज्य भर से सहायक शिक्षक और उर्दू शिक्षक के पद के लिए कुल 131700 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से 5760 आवेदन रद्द कर दिए गए थे।

 
एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों ने मारी बाजी :

 
सहायक शिक्षकों को पदों पर अनुसूचित जाति के अभ्यर्थियों ने बाजी मारी है। कुल सफल अभ्यर्थियों में इनकी संख्या 2874 है। जबकि सामान्य वर्ग के सफल अभ्यर्थियों की संख्या 2316 है। अनुसूचित जाति के 1232 उम्मीदवार ही सफल हो पाए हैं। ओबीसी वर्ग में 1013 मोस्ट बैकवर्ड क्लास में 575 अभ्यर्थियों ने सफलता हासिल की है।

 
पारा शिक्षकों का प्रदर्शन उम्दा

 
राज्य भर के 2572 पारा शिक्षकों ने सफलता हासिल की है। सफल होने वाले कुल अभ्यर्थियों में 5841 पुरुष और 2169 महिला अभ्यर्थी हैं। इनमें झारखंड के 7142 उम्मीदवार हैं।

 
उर्दू में भी पारा शिक्षक आगे

 
उर्दू शिक्षकों के लिए 4401 पदों पर हुई परीक्षा में भी पारा शिक्षकों ने बाजी मारी है। 32 सफल अभ्यर्थियों में 19 पारा शिक्षक हैं। इसमें 31 पुरुष और एक महिला उम्मीदवार हैं। सफल अभ्यर्थियों में 28 झारखंड के और 4 दूसरे राज्य के हैं।

 
उर्दू सहायक शिक्षक वर्ग में एससी और एसटी वर्ग में एक भी उम्मीदवार को सफलता नहीं मिली है। मोस्ट बैकवर्ड क्लास वर्ग में 20, बैकवर्ड क्लास में एक और सामान्य वर्ग में 11 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.