जम्मू राज्य सरकार की नई भर्ती नीति के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग की संघर्ष संगठन ने कड़ी निंदा की है। सोमवार को प्रेसवार्ता में प्रधान महेश कौल ने कहा कि भर्ती नीति एकदम बेतुकी है। इससे साफ पता चलता है कि सरकार युवाओं के भविष्य को लेकर बिल्कुल गंभीर नहीं है। इससे पढ़े लिखे युवाओं में रोष और असंतोष पैदा होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को न तो पढ़े लिखे बेरोजगारों की कोई परवाह है और न ही समाज की। सरकार का दावा है कि इससे निजी क्षेत्र को प्रोत्साहन मिलेगा।
लेकिन सरकार यह बताए कि रियासत में निजी क्षेत्र कहां है। धारा 370 की वजह से निजी क्षेत्र यहां कभी फलफूल नहीं सका। सरकार यदि नई भर्ती नीति को लागू करना चाहती है तो पहले धारा 370 को खत्म करे। वहीं महासचिव सुरेश शर्मा ने पुलिस द्वारा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन कर रहे स्टूडेंट्स पर लाठीचार्ज की कड़ी निंदा की। उसने मांग उठाई कि राज्यपाल राज्य में राष्ट्रपति शासन घोषित करें क्योंकि सरकार ने यहां भ्रम जैसी स्थिति पैदा कर रखी है, जोकि विस्फोटक साबित हो सकती है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment