ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 दिसंबर से, प्रवेश पत्र कल से वेबसाइट पर

अजमेर/सीकर.आरपीएससी की ओर से सात दिसंबर से आयोजित होने वाली ग्रेड सैकंड शिक्षक भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र सोमवार तक बोर्ड की बेवसाइट पर डाल दिए जाएंगे। आरपीएससी सचिव केके पाठक ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा विभाग सहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों को परीक्षा संबंधी जरूरी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए। इस बार परीक्षा की जिम्मेदारी कलेक्टरों को दी गई है।

उधर आरपीएससी ने उन सभी अफवाहों को खारिज किया है, जिसमें यह कहा जा रहा था कि जनगणना की वजह से परीक्षा की तिथि बदली जाएगी। भास्कर के पास अभ्यर्थी लगातार फोन के जरिए अफवाहों के आधार पर परीक्षा निरस्त होने की आशंका जाहिर कर रहे थे।

परीक्षार्थियों की चिंताओं को ध्यान में रखते हुए भास्कर ने आरपीएससी सचिव से बात की, उन्होंने कहा कि परीक्षा टालने का कोई विचार नहीं है। परीक्षा निर्धारित समय पर ही होगी। सोमवार तक परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर डाल दिए जाएंगे। इसकी तैयारी पूरी की जा चुकी है।

कलेक्टर के निर्देश पर माध्यमिक शिक्षा विभाग सहित बीईईओ को परीक्षा सेंटरों की सूची उपलब्ध कराते हुए वीक्षकों की ड्यूटी लगाने की कार्रवाई शुरू हो गई। वीक्षकों की सूची के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस बार ज्यादातर सेंटर पुराने ही रखे गए हैं।

परीक्षा सात से दस दिसंबर तक होगी। परीक्षा दो पारियों में ही होगी। पहली पारी सुबह दस से 12 तथा दूसरी पारी दो से शाम चार बजे तक होगी। सात दिसंबर को पहली पारी में सामान्य ज्ञान का पेपर होगा, जिसमें 39 हजार परीक्षार्थी भाग लेंगे।

आठ को पहली पारी में सामाजिक विज्ञान का पेपर होगा। दूसरी पारी में साइंस का पेपर होगा। इसी तरह नौ दिसंबर को पहली पारी में हिंदी व द्वितीय पारी में गणित और दस दिसंबर को पहली पारी में अंग्रेजी का पेपर होगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.