नमस्कार, एक लाख 70 हजार में करा देंगे एचटेट

अम्बाला. रेवाड़ी
5 और 6 नवंबर को प्रदेश में एच टेट की परीक्षा को लेकर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड बेहतर इंतजाम करने का दावा कर रहा है। लाखों परीक्षार्थी दिन-रात तैयारी में जुटे हुए हैं। अचानक दो दिनों के भीतर अनेक परीक्षार्थियों के मोबाइल पर फतेहाबाद, फरीदाबाद, रतिया, गुड़गांव से आई इस तरह की कॉल ने खलबली मचा दी है।

जिला रेवाड़ी के हजारों उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र उक्त जिलों में बनाए गए हैं। इसी तरह अन्य जिलों से करीब 50 हजार उम्मीदवार रेवाड़ी और आसपास गांवों में बनाए केंद्रों में परीक्षा देंगे। अमूमन यहीं संख्या सभी जिलों में निर्धारित की हुई है। जिन प्राइवेट स्कूलों में सेंटर बनाए हुए हैं वहां भी स्कूल संचालकों के पास संपर्क साधा जा रहा है कि वे मालामाल हो जाएंगे, अगर उनके हिसाब से उम्मीदवारों को बैठाया जाता है।

एक परीक्षार्थी से टेलीफोन पर हुई बातचीत के कुछ अंश :-

हैलो : ब्रrा देव जी बोल रहे हैं
परीक्षार्थी : यस।

फोन करने वाला : नमस्कार। फतेहाबाद, जीटी सिरसा रोड के एक स्कूल का कर्मचारी संदीप बोल रहा हूं। आपका एच-टेट (हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा) के लिए हमारे स्कूल में सेंटर आया है। हम आपकी परीक्षा क्लीयर करा देंगे।

परीक्षार्थी : वह कैसे.।

फोन करने वाला : हमने सेंटर पर इंतजाम किया हुआ है। परीक्षा केंद्र पर ही प्रश्न पत्र हल हो जाएगा। एक लाख 70 हजार रुपए खर्च करने होंगे। डिटेल से बातचीत करनी हो तो भिवानी या हिसार मिल जाना। मोबाइल करके मीटिंग फिक्स कर लेंगे। पिछले साल भी हमने आपके रेवाड़ी के मुकेश, बिमला और राजबाला का पेपर क्लीयर कराया था। यकीन ना हो तो पूछ लो। परीक्षार्थी : सुनो, मेरी पत्नी का सेंटर फरीदाबाद आया है, उसका पेपर कैसे हल होगा।

फोन करने वाला : देखिए ऐसा है, इसके लिए हम ऑनसर भी उपलब्ध करवा देंगे। परीक्षा देने वाला मोबाइल के साथ लगने वाला ब्ल्यू टूथ लेकर आ जाए। सेंटर के बाहर हमारा आदमी समझा देगा, कैसे ब्ल्यू टूथ का इस्तेमाल करना है। एग्जाम के आधे घंटे पहले पेपर खुलेगा। अगर आपका मन है तो बात आगे बढ़ाए।

परीक्षार्थी : एच टेट तो क्लीयर कराना है, पहले यह बताओ मेरे मोबाइल नंबर कैसे मिले फोन करने वाला : आपको एग्जाम क्लीयर कराना है या हमारी जासूसी परीक्षार्थी : ठीक है परिवार से बातचीत करके बताता हूं।

समझ में नहीं आ रहा कि अब हम क्या करें

उम्मीदवार ब्रrाप्रकाश, रमेश यादव, मनोज कुमार, राजेश्वर, बिमल कुमार, बिमला देवी, राजरानी ने इस बारे मीडिया कार्यालय आकर और संबंधित पुलिस थानों में फोन पर सूचना दे दी है। पुलिस लिखित में शिकायत आने पर ही कार्रवाई की बात कर रही है तो परीक्षार्थी सहमें हुए हैं कि वे थानों के चक्कर लगाए या परीक्षा की तैयारी करें। कायदे से पुलिस और बोर्ड के अधिकारियों को मोबाइल नंबर लेकर इस खेल का पर्दाफाश करना चाहिए। निजी स्कूल संचालक भी अभी खुलकर सामने नहीं आ रहे लेकिन इतना आश्वासन देते हैं कि अगर जांच होती है तो वे मदद करने के लिए तैयार हैं।

बोर्ड सचिव ने कहा, पूरी निगरानी होगी परीक्षा

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड सचिव के पद पर उपायुक्त चंद्रप्रकाश ने अभी कार्यभार ग्रहण नहीं किया है लेकिन उन्होंने कहा कि वे इस बारे में बोर्ड सचिव से बातचीत कर रहे हैं। यह बेहद संगीन मामला है। अगर कोई स्कूल सेंटर की हिदायतों का उल्ल्घंन करता हुआ पाता है तो उसके खिलाफ कड़ा एक्शन होगा। परीक्षार्थी किसी भी तरह की उलझन ना पड़े, परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को नहीं होने दिया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.