अम्बाला/मुलाना. सहेली की भाभी के लिए जिस निशा ने एचटेट का पेपर देने का रिस्क उठाया था, उसके रविवार को कोई जमानती या शिनाख्ती न मिलने की वजह से रात जेल में काटनी पड़ी। सोमवार को पुलिस ने असल उम्मीदवार सविता को भी सोनीपत के गन्नौर से गिरफ्तार कर लिया। दोनों को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उन्हें जमानत मिल गई।
मुलाना पुलिस का कहना है कि इस मामले में पेपर देने के एवज में पैसे के लेन-देन का मामला सामने नहीं आया है। यही लग रहा है कि दोस्ती के चक्कर में ही सोनीपत के रामनगर की निशा अपनी सहेली की भाभी सविता की जगह जेबीटी की शिक्षक पात्रता परीक्षा देने को तैयार हो गई थी। चूंकि निशा पढ़ाई में होशियार है और बीए कर चुकी है इसलिए उसकी सहेली को भरोसा था कि निशा यह परीक्षा पास करवा दे
गी।
अब प्रदेश सरकार ने शिक्षक की भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा पास होने की अनिवार्यता रखी है, इसी वजह से जेबीटी या बीएड करने वाले किसी भी कीमत पर यह परीक्षा पास करने के जुगाड़ में रहते हैं। रविवार को एमएम यूनिवर्सिटी में बने परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार की गई निशा को मुलाना पुलिस ने रविवार को ही कोर्ट में पेश कर दिया था लेकिन उसका जमानती व शिनाख्ती न मिलने की वजह से उसे जमानत नहीं मिल सकी थी। सोमवार को निशा को सविता के साथ कोर्ट में पेश किया गया जहां पुलिस ने उनकी जमानत का विरोध नहीं किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment