हिसार . एचटेट की परीक्षा के दौरान घड़ी नुमा मोबाइल से नकल करने के आरोप में पकड़े आरोपी जितेंद्र से एसएमएस के जरिए बात करने के आरोप में पुलिस ने रोहतक के मोनी कुमार को गिरफ्तार किया है। सोमवार को मोनी को कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे जमानत मिल गई। इसी मामला में झज्जर के अजय को भी जमानत मिल गई है। 6 नवंबर को एचटेट परीक्षा के दौरान सोनीपत के पुगथला वासी जितेंद्र को घड़ी नुमा मोबाइल के जरिये नकल करते पकड़ा था।
पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया जहां से एक दिन का रिमांड हासिल किया था। पूछताछ के दौरान उसने बताया था कि घड़ी पर जिसके एसएमएस आ रहे थे वो सिम रोहतक के मोनी के नाम है।
======================================================================
पानीपत. रेवाड़ी . राजकीय अध्यापक संघ ने अपने संगठन का नाम बदलकर हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ रखते ही राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। संघ के नवनियुक्त प्रांतीय उप प्रधान महाबीर सिंह ने कहा कि राज्य में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए निर्धारित की गई हरियाणा राज्य शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटेट) महज छलावा है।
संघ ने इसका विरोध करते हुए सरकार से मेरिट के आधार पर शिक्षक भर्ती करने की मांग की है। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में उपप्रधान और अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में बेहतर शिक्षा के नाम पर लागू की जा रही अत्रि स्तरीय परीक्षा, सेमेस्टर शिक्षा और अब एचटेट परीक्षा एकदम फेल हो गई है। उन्होंने कहा कि सरकार शिक्षा का निजीकरण करना चाहती है। जिसे किसी भी सूरत में लागू नहीं होने दिया जाएगा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment