ठ्ठ जागरण संवाददाता, शिमला हिमाचल प्रदेश के पोपो ब्राह्मण की गिनती अन्य पिछड़ा वर्ग में होगी। जी हां, केंद्र सरकार द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग की सूची में किए गए संशोधन को हरी झंडी मिलने के बाद सूबे के कई समुदायों में उम्मीद जगी है। संशोधन के बाद राज्य की करीब 12 जातियां अन्य पिछड़ा वर्ग यानी ओबीसी की सूची में शामिल हो जाएंगी और उसके अनुसार लाभ भी लेंगी। अभी प्रदेश की 49 जातियां अन्य पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं। यह अब तक सार्वजनिक नहीं किया गया है कि किन जातियों को ओबीसी मानने पर सरकार ने मुहर लगाई है लेकिन माना जा रहा है कि ये वही जातियां हो सकती हैं जिनकी सिफारिश आयोग की केंद्रीय टीम ने हिमाचल प्रदेश दौरे के दौरान की थी। हाल में हिमाचल प्रदेश अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग व राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने जिन नई जातियों को ओबीसी में शामिल करने की सिफारिश की है उनमें पोपो ब्राह्मण से लेकर सुनार तक शामिल हैं। भले ही केंद्र सरकार की ओर से कोई नाम नहीं बताए गए लेकिन यह तय है कि राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने जिन जातियों की सिफारिश की है, वही इसमें शामिल होंगी। यदि ऐसा होता है तो इनसे जुड़े लोगों को लाभ मिल सकता है जो राजनीतिक दृष्टि से अंतत: सरकार के पाले में जाएगा। मालूम हो कि ओबीसी वर्ग का हिमाचल प्रदेश में कई हलकों में बाहुल्य है और वह राजनीतिक कारणों से भी एक महत्वपूर्ण वर्ग के रूप में जाना जाता है। इन जातियों की हुई सिफारिश : पोपो ब्राह्मण, झीवर, झीउर, झीर, ढकौत, बुझरू, टानक, सुनार, भोरा, वोरा, वोहरा, बंगालिया, आचार्य, चार्ज आदि।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment