भिवानी त्न हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का परिणाम बुधवार तक आ सकता है। तीन फर्मों द्वारा ओएमआर स्कैनिंग और मिलान का कार्य पूरा हो चुका है। अब सिर्फ एहतियात के तौर पर कुछ गिनी चुनी कापियों को मैन्युअली चैक किया जा रहा है। बोर्ड सूत्रों के अनुसार बुधवार तक रिजल्ट आने की पूरी संभावना है। इससे पहले सभी ओएमआर सीट को तीन फर्मों द्वारा बारी बारी से स्कैन किया गया है और बाद में तीनों फर्मों ने इसका आपस में भी मिलान किया है ताकि कोई गड़बड़ न रहे। बोर्ड द्वारा इतने एहतियात बरतने के बावजूद कुछ ओएमआर सीट को मैन्युअली भी चैक किया जा रहा है। कुल ओएमआर शीट का एक फीसदी शीट को मैन्युअली चैक किया जा रहा है और इस कार्य में बोर्ड कर्मचारियों की भी मदद ली जा रही है। बोर्ड सचिव चंद्रप्रकाश ने बताया कि अभी तारीख बताना संभव नहीं है। बोर्ड की यह कोशिश है कि रिजल्ट को जल्द से जल्द घोषित किया जाए।
danik bhaskar 22nov
danik bhaskar 22nov
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment