अभी चतुर्थ श्रेणी कर्मी दौड़ाएंगे आला अधिकारियों की गाड़ी
, भिवानी अब शिक्षा विभाग में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अपने आला अधिकारियों की गाड़ी को दौड़ाएंगे। इतना ही नहीं इन कर्मचारियों को ड्राइविंग टेस्ट की कसौटी पर भी खरा उतरना पड़ेगा। हरियाणा स्कूली शिक्षा विभाग ने इस दिशा में भर्ती प्रक्रिया के लिए कवायद शुरू कर दी है। भिवानी, पानीपत, महेन्द्रगढ़, सोनीपत, गुड़गांव, सिरसा, झज्जर, फतेहाबाद, करनाल, कैथल, कुरुक्षेत्र व हिसार जिला के जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूली शिक्षा विभाग के निदेशक ने पत्र भेजकर इस आशय से अवगत कराया है। शिक्षा निदेशक ने अपने आदेश पत्र क्रमांक 13/25-2005 एचआरएमई 5 के तहत दिनांक 3 नवम्बर 2011 को जारी पत्र में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को चालक के पद पर पदोन्नत किए जाने की बात कही है। हरियाणा में 21 जिले हैं, प्रत्येक जिले में एक जिला शिक्षा अधिकारी और एक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी की गाड़ी चलाने के लिए कम से कम दो चालकों की आवश्यकता है। अगर शिक्षा विभाग में चालकों के पदों पर नजर डालें तो इस समय मात्र 22 चालक ही विभिन्न जिलों में शिक्षा अधिकारियों की गाडि़यों की कमान संभाले हुए हैं, जबकि 20 चालकों के पद खाली होने से शिक्षा अधिकारियों की गाड़ी बिना चालक के ही बनी हुई है। ऐसे में शिक्षा विभाग की सरकारी स्कूलों के औचक निरीक्षण की व्यवस्था भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है। शिक्षा विभाग ने अपने मातहत विभिन्न कार्यालयों में तैनात ऐसे चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सूची तैयार की है, जो अपने मूल कार्य के अलावा वाहन चलाने में रुचि रखने के अलावा ड्राइविंग का अच्छा खास अनुभव भी रखते हों।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
See Also
Calculate your age
Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment