आवर्त सारणी में शामिल हुए तीन नए सदस्य

, एजेंसी : आवर्त सारणी में तीन नए सदस्य जुड़े हैं। इनमें से एक का नाम मशहूर खगोलविद निकोलस कॉपरनिकस के नाम पर रखा गया है। इंटरनेशनल यूनियन ऑफ प्योर एंड एप्लाइड फिजिक्स (आइयूपीएपी) की महासभा ने परमाणु क्रमांक संख्या 110, 111 और 112 वाले नए तत्वों के नामों को मंजूरी दे दी है। इनके नाम है डर्मस्टैडटियम (डीएस), रोंटेजेनियम (आरजी) और कॉपरनिशियम (सीएन)। डेली मेल की खबर के मुताबिक, महासभा में शामिल विभिन्न देशों के 60 सदस्यों ने लंदन के इंस्टिट्यूट ऑफ फिजिक्स (आइओपी) में हुई बैठक में नए नामों को मंजूरी दी। आइओपी के मुख्य कार्यकारी और आइयूपीएपी के महासचिव डॉक्टर रॉबर्ट किर्बी हैरिस ने कहा कि इन तत्वों के नामों को पूरी दुनिया के विभिन्न भौतिकविदों से विमर्श के बाद मंजूरी दी गई है। हम इनके आवर्त सारणी में शामिल होने से प्रसन्न हैं। इन्हें अब आवर्त सारणी में स्थान मिला है। मगर इनकी खोज बहुत पहले हो गई थी। लेकिन वैज्ञानिकों संस्थाओं द्वारा औपचारिक तौर पर इनका नामकरण जरूरी था। सामान्य तौर पर तत्व का नाम उसके खोजकर्ता के नाम पर रखा जाता है। यूनिवर्स टूडे के मुताबिक कॉपरनिशियम की खोज नौ फरवरी 1996 को हुई थी। इसका वास्तविक नाम उनूनबियम था। आइयूपीएपी ने इसके नाम और संकेत को कॉपरनिकस की 537वीं जयंती पर 19 फरवरी 2010 को मंजूरी दी। कॉपरनिकस पहले व्यक्ति थे जिन्होंने कहा था कि पृथ्वी सूर्य के ईर्द-गिर्द चक्कर लगाती है। उनकी मृत्यु वर्ष 1543 में हुई।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.