हिंदी की जगह संस्कृत पेपर थमाया

भास्कर न्यूज त्न हिसार



एच-टीईटी की दूसरी पाली की परीक्षा में रविवार को परीक्षार्थियों को हिंदी की बजाय उर्दू पंजाबी और संस्कृत के प्रश्नपत्र थमा दिए गए। दयानंद कॉलेज के परीक्षा केंद्र में हुए इस वाकये को लेकर परीक्षार्थियों ने जब शिकायत की तो शिक्षकों ने पहले तो अनुपस्थिति लगाकर परीक्षा से बाहर करने की धमकी दी। इस पर परीक्षार्थी भड़क गए। बाद में शिक्षकों ने कोड नंबर में गड़बड़ी की बात कहकर हिंदी के प्रश्नपत्र उपलब्ध न होने की बात कही। सेक्टर १५ निवासी अनिता रेलन को हिंदी विषय की जगह सोशल साइंस का पेपर दे दिया।

इसके चलते परीक्षार्थियों को हिंदी की बजाय उर्दू पंजाबी और संस्कृत की संयुक्त विषय की परीक्षा देनी पड़ी। कमरा नंबर 107 में हुए इस घटनाक्रम के बारे में चरखी दादरी से परीक्षा देने आए जगवीर ने बताया कि पेपर बांटने वाले बोर्ड के पेपर कोड में उलझ गए। पहले तो हिंदी का पेपर बांटा गया लेकिन पांच मिनट के बाद ही यह कहते हुए वापस ले लिया कि गलत पेपर बांट दिया गया है। इसे बाद उन्हें संयुक्त पेपर थमाया गया। जब परीक्षार्थियों ने विरोध किया तो किसी ने एक नहीं सुनी। परीक्षकों ने कहा कि जिस रूल नंबर के लिए जो पेपर इश्यू हुआ है, वही वह दे सकते हैं। इसके बाद उन्होंने बात नहीं सुनी और परीक्षार्थियों ने संयुक्त पेपर की परीक्षा दी।

हांसी में महिला परीक्षार्थी के बैग की जांच करती महिला पुलिसकर्मी।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age