हांसी में सिख छात्रों की पगड़ी की तलाशी पर विवाद
: घड़ीनुमा मोबाइल रखने पर दो परीक्षार्थी पकड़े, मिनी मोबाइल पर मिल रहे थे सवालों के जवाब
> ब्लूटूथ से नकल करते एफसी कॉलेज में परीक्षार्थी पकड़ी, पुलिस ने हिरासत में ले केस दर्ज किया
भास्कर न्यूज त्न हिसार
नकल के लिए नकलचियों ने नए-नए तरीके निकाल लिए हैं। रविवार को दिल्ली बाईपास स्थित डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल और लाहौरिया स्कूल में दो परीक्षार्थियों से एक घड़ी पकड़ी गई। दरअसल यह घड़ी न होकर एक मिनी चाइनीज मोबाइल था, जिस पर बाहर से लगातार एसएमएस और फोन आ रहे थे। बोर्ड अधिकारियों ने आरोपी परीक्षार्थी को पकड़ यू एमसी (केस) बना दिया। वहीं लाहौरिया स्कूल के परीक्षार्थी पर पुलिस ने केस दर्ज लिया है।
रविवार को एचटेट की परीक्षा सुबह और शाम दो शिफ्टों में हुईं। दोपहर दो बजे दूसरा पेपर शुरू हुआ ही था कि एक परीक्षा केंद्र पर एक छात्रा को नकल के शक के आधार पर पर्यवेक्षक ने टोका। वह छात्रा हाथ पर बांधी घड़ी को कान के पास लगाकर धीर -धीरे कुछ बोल रही थी। इस दौरान भिवानी बोर्ड की तरफ से ऋषि राम शर्मा स्पेशल ऑबजर्वर तैनात थे। छात्रा की हरकत पर शर्मा और अन्य कर्मचारियों को शक हुआ। अधिकारियों ने उससे पूछताछ की तो वह बहाने बनाने लगी। घड़ी को लड़की के हाथ से उतार कर देखा गया तो ड्यूटी पर तैनात अधिकारी भी सकते में आ गए। वह घड़ी न होकर एक छोटा चाइनीज मोबाइल था। जिसमें कैमरा, फोन, मैसेज की सुविधा थी।
लड़की उसके जरिए अपने सवाल बाहर भेज कर साथी से जवाब जान रही थी। अधिकारियों ने जब मोबाइल को पकड़ा तो उस दौरान उस पर कई मैसेज आए, जिसमें प्रश्न के उत्तर थे। पकड़े जाने पर पुलिस को भी बुलाया और उसकी तलाशी तक ली गई। बाद में लड़की का यू एमसी केस बनाकर उसे भेज दिया गया। दूसरी तरफ लाहौरिया चौक स्थित लाहौरिया स्कूल में भी सोनीपत के पुगथला गांव के जोगेंद्र को पकड़ा। उसके पास भी ऐसी ही एक घड़ी मिली जिसे वह मोबाइल के रूप में प्रयोग कर रहा था। अधिकारियों ने उसे पकड़ कर उस पर केस बना दिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने भी केस दर्ज कर लिया है।
जाट कालेज में परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों की भीड़
डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में पकड़ा गया घड़ी नुमा मोबाइल
: घड़ी नुमा मोबाइल के फ्रंट पर एक छोटा कैमरा लगा था।
: मोबाइल के लेफ्ट साइड में उसे प्रयोग करने के लिए तीन बटन और राइट साइड में एक बटन लगा था
: घड़ी जीतनी ही उस मोबाइल की स्क्रीन थी
: दो सिम एक साथ उसमें प्रयोग किए जा सकते हैं
एफसी कॉलेज में ब्लूटूथ से नकल करते हुए पकड़ी गई परीक्षार्थी हिरासत में
हांसी में छात्रों की पगड़ी की जांच करते पुलिस कर्मी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment