भिवानी, मुख्य संवाददाता : हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की सभी ओएमआर शीट बोर्ड मुख्यालय पर जमा करा दी गई हैं। प्रशासन ने बोर्ड मुख्यालय को सील कर बाहरी लोगों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दी है। सोमवार को ईद का अवकाश होते हुए भी शिक्षा बोर्ड के कर्मचारियों को स्कैनिंग के कार्य में लगाया गया था। बोर्ड के सचिव चंद्रप्रकाश सीसीटीवी कैमरों के जरिये हर गतिविधि पर नजर रखे हुए थे। शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने बाहरी व्यक्तियों के अंदर प्रवेश करने पर पाबंदी लगाई हुई थी ताकि कोई भी व्यक्ति गड़बड़ी न कर सके। करीब साढ़े चार लाख ओएमआर शीट की स्कैनिंग का कार्य करने के लिए बोर्ड के अधिकतर कर्मचारियों को लगाया हुआ है ताकि जल्द से जल्द परिणाम घोषित किया जा सके। बोर्ड के सचिव चंद्रप्रकाश ने बताया कि उनका प्रयास है कि दो- तीन दिन में रिजल्ट घोषित कर दिया जाए। स्कैनिंग कार्य की वीडियोग्राफी हो रही है। वह सीसीटीवी के माध्यम से हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment