खुद तोड़ा फ्लूड मनाही का नियम
बोर्ड की तरफ से परीक्षा में गलती होने पर फ्लूड के प्रयोग की साफ मनाही थी, पर हुआ ऐसा कि उन्हें खुद ही कहना पड़ा कि फ्लूड लगवाकर पेपर करा दों। करनाल के एक परीक्षा केंद्र में यह लापरवाही बड़े तौर पर सामने आई। यहां सील टूटी हुई प्रश्न पुस्तिकाएं और प्रयोग की हुइ ओएमआर शीट परीक्षार्थियों को मिली। मामला बिगडऩे पर स्वंय परीक्षा केंद्र संचालकों ने उन्हें फ्लूड उपलब्ध कराया और भरी हुई शीट को सही कराकर परीक्षा दिलवाई।
बोर्ड की तरफ से परीक्षा में गलती होने पर फ्लूड के प्रयोग की साफ मनाही थी, पर हुआ ऐसा कि उन्हें खुद ही कहना पड़ा कि फ्लूड लगवाकर पेपर करा दों। करनाल के एक परीक्षा केंद्र में यह लापरवाही बड़े तौर पर सामने आई। यहां सील टूटी हुई प्रश्न पुस्तिकाएं और प्रयोग की हुइ ओएमआर शीट परीक्षार्थियों को मिली। मामला बिगडऩे पर स्वंय परीक्षा केंद्र संचालकों ने उन्हें फ्लूड उपलब्ध कराया और भरी हुई शीट को सही कराकर परीक्षा दिलवाई।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment