जींद, जागरण संवाद केंद्र : पुलिस ने लाखों रुपये लेकर हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने तीन लोगों को नामजद कर कई अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली की स्कीम नंबर पांच-छह के एक मकान में कुछ युवक हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के नाम पर कुछ कागजों का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। सिविल लाइन चौकी इंचार्ज तकदीर सिंह के नेतृत्व में टीम तैयार की गई। टीम ने उपरोक्त पते पर छापामारी की। पुलिस आने की भनक लगते ही युवक फरार हो गए। पुलिस ने मौके से कुछ ऐसे दस्तावेज बरामद किए हैं, जिसमें कुछ रोल नंबर के अलावा अन्य जरूरी कागजात थे। पुलिस ने भिवानी के बड़सी गांव के प्रदीप कुमार, पटेल नगर के विकास, पटियाला चौक वीरेंद्र तथा कुछ अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्कीम नंबर पांच में कुछ युवक फ्यूचर कॉलेज ऑफ युनिवर्सिटी कोर्स के नाम से दफ्तर चला रहे हैं। इसी दफ्तर में यह लोग अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कराने के लिए पात्रों से लाखों रुपये के नाम पर परीक्षा पास करने का दावा करके लोगों से ठगी करने का काम कर रहे हैं। इतना ही नहीं यह लोग स्कीम नंबर पांच के एक मकान में रोल नंबर पर कुछ अन्य कागजात तैयार करने में लगे हैं। पुलिस ने छापा मारा तो वहां से कुछ युवक भागने में कामयाब रहे, परंतु पुलिस ने तीन युवकों के साथ साथ अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी हैं। पुलिस सूत्रों की माने तो पटियाला चौक निवासी वीरेन्द्र सिंह पहले भी अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कराने के मामलों में संलिप्त रहा है तथा इसके खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज हैं। पुलिस इन लोगों की तलाश में जगह जगी छापामारी में लगी हुई हैं। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने कहा कि कुछ पात्र ऐसे लोगों के बहकावे में आकर लाखों रुपये की ठगी में आकर बड़ी राशि की धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों से बचने को कहा।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment