भिवानी
थाने में दरोगा अगर अकड़ जाए या फिर राह चलते उलझ जाए तो सीधे एसपी को शिकायत करें। कॉल करने की हिम्मत नहीं हो रही तो बस एक एसएमएस ही कर दें। जिला पुलिस ने दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर पुलिसकर्मियों के दुव्र्यवहार की शिकायत की जाएगी। शिकायतों की जांच भी खुद पुलिस अधीक्षक करेंगे। पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई की गई इस बारे में भी सूचना दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक बी. सतीश बालन ने बताया कि आईजी हिसार के दिशा-निर्देश पर जिला भिवानी में शनिवार से दो मोबाइल नंबरों सीएएमपी (कंप्लेंट अगेंस्ट मिसबिहेवियर बाय पुलिस) 98967-40387 और एएलयू (ए लिग्ड लिंक अप) 98967-40259 पर नई एसएमएस सेवा को शुरू किया गया है।
जिला के नागरिक किसी पुलिसकर्मी के दुव्र्यवहार की सूचना एसएमएस के माध्यम से सीएएमपी (कंप्लेंट अगेंस्ट मिसबिहेवियर बाय पुलिस) मोबाइल नंबर 98967-40387 पर दे सकते हैं।
सूचना के लिए नंबर जारी
किसी मिलीभगत अथवा सांठगांठ की सूचना एसएमएस द्वारा ही एएलयू (एलिग्ड लिंक अप) मोबाइल नंबर 98967- 40259 पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इन दोनों मोबाइल नंबरों पर नागरिकों द्वारा दी गई की सूचनाओं पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी और इसकी सूचना भी दी जाएगी।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
Programmes on offer through this prospectus:
M.Ed in Special Education – Mental Retardation (MEDSEMR)
M.Ed in Special Education – Hearing Impairment (MEDSEHI)
M.Ed in Special Education- Visual Impairment (MEDSEVI)
M.Ed in Special Education- Learning Disability(MEDSELD)
Application Fee:
Rs. 550 for downloaded application to be remitted through DD in favour of IGNOU payable at New Delhi. Downloaded application must be accompanied by DD failing which the application will be rejected.
Types of Forms inside the Prospectus:
Entrance test application form
Admission form (only for selected candidates) in the prospectus.
Last date of submission of entrance test application form is 31th December, 2011
Entrance test application form to be submitted only to :
Registrar, Student Evaluation Division (SED), Block 12, IGNOU, Maidan Garhi, New Delhi- 110068 latest by 31th December, 2011.
Admission form not to be submitted along with Entrance test application form
Hall ticket will be issued by SED, IGNOU.
Entrance test will be held nationwide on 12th February, 2012 in selected centres by SED ( Refer list of exam centres in Prospectus)
List of selected/waitlisted candidates will be uploaded in IGNOU website by SED in 1st Week of May, 2012.
Only Selected learners will submit the Admission form.
Admission form to be submitted only to Regional centre under which the study centre of the selected learners is fixed.
For other details kindly refer to the prospectus.http://www.ignou.ac.in/upload/Announcement/INSTRUCTION%20FOR%20APPLICANTS%20OF%20M.Ed.%20Special%20Education%20Programmes-New.pdf
थाने में दरोगा अगर अकड़ जाए या फिर राह चलते उलझ जाए तो सीधे एसपी को शिकायत करें। कॉल करने की हिम्मत नहीं हो रही तो बस एक एसएमएस ही कर दें। जिला पुलिस ने दो मोबाइल नंबर जारी किए हैं, जिन पर पुलिसकर्मियों के दुव्र्यवहार की शिकायत की जाएगी। शिकायतों की जांच भी खुद पुलिस अधीक्षक करेंगे। पुलिसकर्मी पर क्या कार्रवाई की गई इस बारे में भी सूचना दी जाएगी।
पुलिस अधीक्षक बी. सतीश बालन ने बताया कि आईजी हिसार के दिशा-निर्देश पर जिला भिवानी में शनिवार से दो मोबाइल नंबरों सीएएमपी (कंप्लेंट अगेंस्ट मिसबिहेवियर बाय पुलिस) 98967-40387 और एएलयू (ए लिग्ड लिंक अप) 98967-40259 पर नई एसएमएस सेवा को शुरू किया गया है।
जिला के नागरिक किसी पुलिसकर्मी के दुव्र्यवहार की सूचना एसएमएस के माध्यम से सीएएमपी (कंप्लेंट अगेंस्ट मिसबिहेवियर बाय पुलिस) मोबाइल नंबर 98967-40387 पर दे सकते हैं।
सूचना के लिए नंबर जारी
किसी मिलीभगत अथवा सांठगांठ की सूचना एसएमएस द्वारा ही एएलयू (एलिग्ड लिंक अप) मोबाइल नंबर 98967- 40259 पर दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि इन दोनों मोबाइल नंबरों पर नागरिकों द्वारा दी गई की सूचनाओं पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी और इसकी सूचना भी दी जाएगी।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
17 हजार परीक्षार्थियों ने दी राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा
पानीपत, जागरण टीम : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा (नेट) में कुरुक्षेत्र और रोहतक में 17 हजार परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। कुरुक्षेत्र के 30 केंद्रों पर 6950 परीक्षार्थी बैठे। वहीं रोहतक के 22 परीक्षा केंद्रों पर 10 हजार परीक्षार्थियों ने भाग्य आजमाया। कुवि के परीक्षा नियंत्रक वाई पी गोस्वामी ने बताया कि 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, जिनमें 451 सुपरवाइजरों तथा 30 ऑब्जरवरों को लगाया गया था। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के 9098 विद्यार्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 6950 विद्यार्थियों ने ही परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा पर नजर रखने के लिए हुकम सिंह व गिरीश चोपड़ा की टीम ने लगातार परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। नेट के केंद्र कुवि के अलावा कुरुक्षेत्र शहर के अन्य संस्थानों में भी बनाए गए थे। परीक्षा के मद्देनजर हर केंद्र पर जबरदस्त पुलिस व्यवस्था की गई थी। किसी भी बाहरी तत्व को केंद्र के आसपास भी फटकने नहीं दिया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए फ्लेक्स बोर्ड पर रोल नंबर व उसके सामने सेंटर का नाम लिख कर लगाया गया था। उधर, रोहतक में राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा के लिए कुल 22 केंद्र बनाए गए थे। इन केंद्रों में करीब 10 हजार अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। मदवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. बीएस सिन्धु ने बताया कि सुबह 9.30 बजे से अपराह्न 4 बजे तक तीन शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की गई। यूजीसी द्वारा मनोनीत बाहरी पर्यवेक्षकों ने परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्था का जायजा लिया। विश्र्वविद्यालय के संचालन शाखा ने विशेष कार्य अधिकारी वीपी नांदल की सुपरवीजन में परीक्षा कार्य का संयोजन किया।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
प्रिंसिपल पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज
गुड़गांव, वसं : डीएलएफ फेज वन स्थित एक प्राथमिक स्कूल की प्रिंसिपल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि उसने स्कूल मालिक की इजाजत के बिना न्यूज पेपर में स्कूल की बिल्डिंग को बेचने का विज्ञापन दे दिया। यह विज्ञापन कालका दिल्ली की एक विज्ञापन एजेंसी के जरिए दिया गया। स्कूल संचालक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर में प्रिंसिपल को पूछताछ के लिए बुलाया है। डीएलएफ फेज वन के डी ब्लॉक में लर्निग लाइट हाउस नाम से एक प्राइमरी स्कूल है। जिसमें शाहदरा दिल्ली निवासी रोजी विलियम प्रिंसिपल हैं। पुलिस को दी शिकायत में नई दिल्ली के आनंद निकेतन निवासी स्कूल मालिक विक्रांत सिंह ने बताया कि उनके पास स्कूल की बिल्डिंग खरीदने को लेकर कई फोन कॉल आई। इसके बाद उसे पता चला कि प्रिंसिपल ने बिल्डिंग को बेचने के लिए एक न्यूज पेपर में विज्ञापन दिया है। स्कूल मालिक ने बयान पर पुलिस ने प्रिंसिपल पर धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
INSTRUCTION FOR APPLICANTS OF M.ED SPECIAL EDUCATION PROGRAMMES Programmes on offer through this prospectus:
M.Ed in Special Education – Mental Retardation (MEDSEMR)
M.Ed in Special Education – Hearing Impairment (MEDSEHI)
M.Ed in Special Education- Visual Impairment (MEDSEVI)
M.Ed in Special Education- Learning Disability(MEDSELD)
Application Fee:
Rs. 550 for downloaded application to be remitted through DD in favour of IGNOU payable at New Delhi. Downloaded application must be accompanied by DD failing which the application will be rejected.
Types of Forms inside the Prospectus:
Entrance test application form
Admission form (only for selected candidates) in the prospectus.
Last date of submission of entrance test application form is 31th December, 2011
Entrance test application form to be submitted only to :
Registrar, Student Evaluation Division (SED), Block 12, IGNOU, Maidan Garhi, New Delhi- 110068 latest by 31th December, 2011.
Admission form not to be submitted along with Entrance test application form
Hall ticket will be issued by SED, IGNOU.
Entrance test will be held nationwide on 12th February, 2012 in selected centres by SED ( Refer list of exam centres in Prospectus)
List of selected/waitlisted candidates will be uploaded in IGNOU website by SED in 1st Week of May, 2012.
Only Selected learners will submit the Admission form.
Admission form to be submitted only to Regional centre under which the study centre of the selected learners is fixed.
For other details kindly refer to the prospectus.
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment