मौलिक व सेकेंडरी शिक्षा के अलग होंगे बीईओ

झज्जर, जागरण संवाद केंद्र : प्रदेश की शिक्षा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि शिक्षा विभाग में जल्द ही मौलिक शिक्षा व सेकेंडरी शिक्षा के लिए अलग-अलग खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) होंगे। इस कार्य से शिक्षा विभाग की कार्यक्षमता बढ़ेगी और विभाग के अधिकारियों पर वर्कलोड कम होगा। उन्होंने यह बात शहर में अपने निवास स्थान पर रविवार को लोगों की समस्याएं सुनने के बाद कही। शिक्षा मंत्री ने कहा कि बीईओ के पद को एचसीएस अलाइड सेवा में शामिल किए जाने से जहां खंड शिक्षा अधिकारियों के पदों में इजाफा होगा। मुख्यमंत्री प्रदेश में गुणात्मक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए गंभीर हैं। जिस कारण शिक्षा की दृष्टि से पिछले ब्लाक में आरोह स्कूल तथा किसान मॉडल स्कूल जैसी परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने शिक्षकों की भर्ती से संबंध में कहा कि प्रदेश सरकार की आरक्षण नीति के तहत आरोह स्कूलों के लिए भर्ती होने वाले शिक्षकों की भर्ती में अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग व अन्य जरूरमंद वर्गो को आरक्षण दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत स्कूलों की संख्या में इजाफा किया जाएगा। साथ ही जिन स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या कम है, वहां नए सत्र में ज्यादा से ज्यादा दाखिले कराने का प्रयास किया जाएगा और ड्रॉप आउट की संख्या में कमी लाने की कोशिश की जाएगी। शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग में पदोन्नति का लंबे समय से इंतजार कर रहें कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों को जल्द ही खुशखबरी मिलेगी। पदोन्नति से संबंधित फाइलें आगे बढ़ाई जा चुकी हैं। लोकपाल विधेयक के संबंध में शिक्षा मंत्री ने कहां कि इस मामले में कांग्रेस का शुरू से सशक्त लोकपाल लाने की नीति रहीं थी। यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन के नेतृत्व में सरकार 21 दिसंबर को सदन में सशक्त लोकपाल बिल पेश करेगी और फिर इस पर लोकसभा व राज्यसभा में चर्चा कराई जाएगी। ताकि भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस की लड़ाई को मजबूती मिल सके। अभी तो विदेशों में भी मिलेगी संपत्ति : इनेलो नेता डॉ. अजय चौटाला की हिमाचल प्रदेश में संपत्ति जब्त करने से संबंधित मामले पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे नेताओं के लिए यह अच्छा सबक है। सिर्फ हिमाचल प्रदेश ही नहीं, बल्कि देश के अन्य प्रदेशों यहां तक कि विदेशों में भी चौटाला परिवार की बेनामी संपत्ति है। ऐसे नेता अन्ना के नाम पर ईमानदारी का दम भरते हैं। ऐसे नेताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। नियमितीकरण नीति पर ऐतराज : चंडीगढ़ू : सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने सरकार की नियमितीकरण नीति में संशोधन को नाकाफी बताया है। संघ का कहना है कि जब तक 10 अप्रैल 1999 को रोजगार कार्यालय से स्वीकृत खाली पदों के विरुद्ध भर्ती व अन्य लगाई शर्तो को नहीं हटाया जाएगा, तब तक पार्ट टाइम, अनुबंध, डेली वेजिस व तदर्थ कर्मचारियों को इस नीति का लाभ नहीं होगा।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age