कुरुक्षेत्र, विनोद मैहला : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की कई कक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन परिणाम न आने से इन विद्यार्थियों को अब परीक्षा में बैठना पड़ गया है। पुनर्मूल्यांकन के लिए पहले ही लाखों छात्र मोटी रकम फीस के तौर पर दे चुके हैं। अब जब परिणाम नहीं आने पर विद्यार्थियों को परीक्षा में बैठने के लिए जेबें हल्की करनी पड़ी हैं। इससे विद्यार्थियों को यह बड़ा आर्थिक झटका लगा है। बता दें कि कुवि का कई कक्षाओं का बीते साल का परिणाम अच्छा नहीं रहा है। इससे काफी संख्या में विद्यार्थियों का परिणाम रि-अपीयर आया है। कई पास तो गए, लेकिन जितने अंक आने की उम्मीद कर रहे थे, उतने अंक नहीं आए। ऐसे विद्यार्थियों ने उत्तरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराया। इसके लिए विद्यार्थियों ने कुवि द्वारा निर्धारित प्रत्येक पेपर के लिए तीन सौ रुपये अदा किए गए हैं। लाखों विद्यार्थियों ने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment