स्कूल में आग लगने से रिकार्ड हुआ नष्ट

राई त्न जाखौली गांव के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग से स्कूल का रिकार्ड जलकर नष्ट हो गया। प्राचार्य ने राई थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
पुलिस को दी शिकायत में प्राचार्य रणधीर सिंह ने बताया कि देर रात अज्ञात कारणों से स्कूल के एक कमरे में आग लग गई। स्कूल में रह रहे प्रवासी मजदूरों ने आग पर नियंत्रण पाया। आग से स्कूल का रिकार्ड, अलमारी, फर्नीचर व अन्य सामान जल गया। मोर ने आशंका जताई कि आग लगाने का कारण शार्ट सर्किट हो सकता है। उधर, बताया जा रहा है कि जिस कमरे में आग लगी, उसकी एक खिड़की सड़क की साइड थी, जो खुली हुई थी।

------------------------------------------------------------------------------

सर्दी बढ़ी, नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के स्कूल बंद

पटना/एजेंसी। बिहार में पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने लोगों की दिनचर्या बिगाड़ दी है। राजधानी पटना में बढ़ी सर्दी के कारण शनिवार से नर्सरी से लेकर यूकेजी तक के विद्यालयों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। शुक्रवार को यहां इस मौसम का सबसे सर्द दिन है।

पटना में पिछले पांच दिनों से लोगों को धूप के दर्शन नहीं हो रहे हैं। शाम होते ही कोहरा घिर आता है जो अगले दिन दोपहर तक बना रहता है। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को पटना का न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है जबकि राज्य में गया सबसे सर्द क्षेत्र रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना के जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि 17 से 25 दिसम्बर तक जिले के सभी विद्यालयों में नर्सरी से यूकेजी तक की कक्षाओं को बंद रखने का निर्देश दिया गया है। इस बीच आपदा प्रबंधन विभाग ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों को सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलाने का निर्देश दिया है।

मौसम विभाग के निदेशक अनिमेष चंद्रा ने बताया कि मौसम में अगले एक-दो दिनों तक कोई बदलाव के आसार नहीं हैं। आर्द्रता बढ़ने के कारण कोहरा छाया हुआ है।
=-------------------------------------------------------------------------------

मप्र में सर्दी बढ़ी, स्कूलों का समय बदला

भोपाल/आईएएनएस। तापमान मे जारी गिरावट ने मध्य प्रदेश में ठिठुरन बढ़ा दी है। सुबह की धुंध और सर्दी का असर ज्यादा होने के कारण राजधानी भोपाल के अलावा ग्वालियर के भी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है।

बीते एक सप्ताह में मौसम के मिजाज में आए बदलाव के चलते राज्य के अधिकांश इलाकों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है। कई इलाकों में तो यह दो डिग्री के आसपास है। बढ़ती ठंड से सबसे ज्यादा परेशानी बच्‍चों को होती है, लिहाजा स्कूलों के समय मे बदलाव किया जा रहा है ।

भोपाल में स्कूल अब सुबह साढ़े आठ और ग्वालियर में नौ बजे के बाद खुलेंगें। यह व्यवस्था बुधवार से लागू होगी। इंदौर में पहले ही स्कूलों का समय सुबह नौ बजे किया जा चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरी हवाओं का रुख प्रदेश की ओर होने के कारण सर्दी बढ़ी है। आने वाले दिनों में इसका असर और बढ़ सकता है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.