बिहार में TET परीक्षा शुरू, कई केन्द्रों पर जमकर हंगामा

राजस्थान बोर्ड की सीनियर सेकंडरी परीक्षा 15 मार्च से
अजमेर.राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अगले साल होने वाली परीक्षाओं का कार्यक्रम सोमवार को घोषित कर दिया। सीनियर सेकंडरी की परीक्षाएं 15 मार्च और सैकंडरी की परीक्षाएं 22 मार्च से शुरू होंगी।

बोर्ड सचिव मिरजूराम शर्मा के मुताबिक परीक्षाएं सुबह 8 बजे से 11.15 बजे तक चलेंगी। सीनियर सैकंडरी परीक्षाएं 9 अप्रैल तक तथा सैकंडरी की परीक्षाएं 4 अप्रैल तक चलेंगी।

---------------------------------------------------------------------------------------------------

बिन वकील जीत ली जंग: अनपढ़ महिला ने RTI से वापस ली नौकरी

11 साल पार्ट टाइम नौकरी करने वाली धर्मी देवी को बीएसएनएल ने गैर कानूनी ढंग से निकाल दिया था। उसके 16 माह के वेतन पर रोक लगा दी ई थी।
लेबर कोर्ट मंडी ने 28 नवंबर को बीएसएनएल को आदेश दिए कि 12 दिसंबर से पहले धर्मी देवी का पिछले 16 महीनों को वेतन दिया जाए। हालांकि अभी तक नौकरी की बहाली के बारे में कोई निर्देश लेबर कोर्ट की ओर से नहीं दिए गए थे, लेकिन बीएसएनएल ने गलती सुधारते हुए धर्मी देवी को नौकरी पर रखने के आदेश दिए हैं। जिला श्रम अधिकारी आरएस राणा ने धर्मी देवी सहित आठ लोगों की नौकरी बहाल होने की पुष्टि की है।
बीएसएनएल को आदेश दिए गए थे कि 12 दिसंबर तक वह धर्मी देवी के पिछले वेतन का भुगतान कर दें। उसे पैसे भी मिल गए हैं और नौकरी भी बहाल हो गई है।
-----------------------------------------------------------------------------------------------

बिहार में TET परीक्षा शुरू, कई केन्द्रों पर जमकर हंगामा

पटना. बिहार में दो दिनों तक चलने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) मंगलवार को प्रारम्भ हो गई। इस परीक्षा में 25 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। परीक्षा के पहले दिन कई परीक्षा केंद्रों पर हंगामा हुआ।

दो पालियों में होने वाली परीक्षा में पहले दिन जहां एक से वर्ग पांच तक के शिक्षक बनने वाले अभ्यार्थी भाग ले रहे हैं तो वहीं दूसरे दिन मध्य विद्यालय के शिक्षक बनने वाले अभ्यार्थी हिस्सा लेंगे। एक अधिकारी के अनुसार परीक्षा के पहले दिन भागलपुर, मोतिहारी और मुजफ्फरपुर के कुछ परीक्षा केंद्रों पर जमकर हंगामा होने की खबर है।

28 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने भरा था आवेदन पत्र

उल्लेखनीय है कि इस परीक्षा में राज्यभर में 28 लाख से ज्यादा अभ्यार्थियों ने आवेदन पत्र भरा था, जिसमें से 2,22,615 अभ्यार्थियों के आवेदन विभिन्न त्रुटियों के कारण रद्द कर दिए गए। इस परीक्षा में कुल 25 लाख 73 हजार अभ्यार्थी भाग लेंगे, जिनके लिए 1380 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

इधर, राज्य के शिक्षा मंत्री पी. के. शाही ने मंगलवार को बताया कि सम्बंधित जिले के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को परीक्षा केंद्रों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.