गुड़गांव, वसं : कड़ाके की ठंड के मद्देनजर उपायुक्त पीसी मीणा ने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों के समय में बुधवार से परिवर्तन के निर्देश जारी किए हैं। उपायुक्त के निर्देशों के मुताबिक जिले के सभी सरकारी स्कूल आगामी आदेशों तक प्रात: 9 से अपराह्न 3.30 बजे तक लगेंगे। फिलहाल स्कूलों का समय प्रात: 8 से 2.30 बजे तक है। दो शिफ्टों में लगने वाले स्कूलों के समय में भी परिवर्तन किया गया है। निर्देशों के अनुसार पहली शिफ्ट एक घंटे बाद और दूसरी शिफ्ट एक घंटा पहले लगेगी। खास बात यह है कि निर्देश में प्राइवेट स्कूल नहीं शामिल किए गए। जबकि सबसे पहले प्राइवेट स्कूल के बच्चे ही घर से निकलते हैं।
hry-scol time changed 9am to 3.30pm till 31.01.2012
स्कूलों का समय बदला+++विभाग एक, आरटीआइ फीस अलग-अलग
Home
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment