और बढ़ी ठण्ड, सुबह दस बजे से पहले नहीं खुलेंगे स्कूल+++14 दिन में 14 लाख ‘आकाश’ बुक

जयपुर में आज से स्कूल 10 बजे से पहले नहीं खुलेंगे, अन्य शहरों में फैसला कलेक्टरों पर छोड़ा, शीतलहर के कारण शिक्षा विभाग का निर्णय

प्रदेश के विभिन्न अंचलों से.दो दिन बाद सोमवार को प्रदेश में बारिश का दौर थमा, लेकिन शीतलहर की स्थिति बन गई। एक ही दिन में पारा छह डिग्री तक गिर गया। कई शहरों में दोपहर तक कोहरा छाया रहा। कड़ाके की ठंड को देखते हुए जयपुर में कलेक्टर नवीन महाजन ने सुबह 10 बजे से पहले स्कूल नहीं खोलने के आदेश दिए हैं।

प्रदेश के अन्य शहरों के स्कूलों में छुट्टियां घोषित करने या समय में बदलाव के लिए माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा आयुक्त ने कलेक्टरों को अधिकृत किया है।

पर्वतीय इलाकों में सबसे कम तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस माउंट आबू और मैदानी इलाकों में फतेहपुर का 0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। माउंट आबू में पौधों की पत्तियों और नक्की झील में नावों की सीट पर बर्फ जम गई।

जयपुर के तापमान में बीती रात गिरावट दर्ज की गई। यहां का न्यूनतम तापमान करीब पांच डिग्री गिरकर 7.9 डिग्री सेल्सियस रहा। पाली, जालौर, सिरोही में कड़ाके की सर्दी रही। जोधपुर में सर्दी ने जोर पकड़ा और पारा करीब 6 डिग्री लुढ़ककर 5.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा।

उदयपुर, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, अजमेर, बीकानेर, सीकर, चूरू व अलवर में कोहरे के कारण सर्दी के तेवर तीखे रहे। कोटा में न्यूनतम तापमान 13.9 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन ठंडी हवाएं चलने के कारण सर्दी का असर कम नहीं हुआ। यहां बादलों की आंख मिचौनी जारी रही।


दो पारी के स्कूल भी 10 बजे खुलेंगे

जयपुर में मंगलवार से पहली कक्षा से लेकर 12वीं तक के स्कूल सुबह 10 बजे खुलेंगे। इनमें दो पारी वाले स्कूल भी शामिल हैं। इन स्कूल प्रबंधकों को समय का सामंजस्य बैठाने को कहा गया है।

हालांकि इसमें उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। आदेश के अनुसार नर्सरी या प्री प्राइमरी की कक्षाएं सुबह 10:30 बजे के बाद ही लग पाएंगी। सीबीएसई स्कूलों के संचालकों को भी इस आदेश का पालन करने को कहा गया है

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

नई दिल्‍ली. दुनिया के सबसे सस्‍ते टैबलेट ‘आकाश’ ने बुकिंग के सारे रिकार्ड तोड़ दिए हैं। महज दो हफ्ते में 14 लाख टैबलेट बुक हो चुके हैं। 2500 रुपये प्रति
यूनिट के हिसाब से बुक किए जाने वाले इस टैबलेट की ‘अप्रत्‍याशित’ मांग को देखते हुए इसकी तीन और फैक्ट्रियां स्‍थापित की जा रही हैं।  ‘आकाश’ के निर्माता ब्रिटेन की कंपनी डेटाविंड की भारत में अभी तक हैदराबाद में ही एकमात्र फैक्‍ट्री है। अब इसकी नोएडा, कोचिन और हैदराबाद में फैक्ट्रियां स्‍थापित किए जाने का फैसला किया गया है।

‘आकाश’ की ऑनलाइन बुकिंग करीब 14 दिन पहले शुरू हुई थी। डेटाविंड के सीईओ सुनीत सिंह तुली कहते हैं, ‘हमें कभी नहीं उम्‍मीद की थी कि कॉरपोरेट और व्‍यक्तिगत ग्राहकों से इतना ज्‍यादा रिस्‍पॉन्‍स मिलेगा। नई फैक्ट्रियां लग जाने के बाद हमने प्रतिदिन 70 से 75 हजार टैबलेट की सप्‍लाई करने की योजना बनाई हैं।’

आकाश टैबलेट की ऑनलाइन बुकिंग 15 दिसंबर को शुरू हुई थी। उस वक्‍त कंपनी ने वादा किया था कि टैबलेट की डिलीवरी हफ्ते भर के भीतर कर दी जाएगी। लेकिन बाद में कंपनी ने कहा कि अब यह डिलीवरी जनवरी में हो पाएगी।  


No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.