मतदाता फोटो पहचान पत्र नहीं तो डायल करें 18001801950


वाराणसी : यदि आपको मतदाता फोटो पहचान पत्र यानि एपिक (इलेक्टोरल परसन आइडेंटिटी कार्ड) बनवाना है या फिर उसमें किसी तरह की गड़बड़ी सुधरवानी है तो परेशान होने की जरूरत नहीं। इस काम को अब भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता हेल्पलाइन, वेबसाइट तथा ई-मेल के जरिए और आसान कर दिया है। इसके लिए अब आप मतदाता हेल्पलाइन-1950 अथवा 18001801950 डॉयल करें। वेबसाइट-222.ष्द्गश्रह्वह्लह्लड्डह्मश्चह्मड्डस्त्रद्गह्यद्ध.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.सीईओयूटीटीएआरपीआरएडीईएसएच.एनआईसी.आईएन) अथवा द्गद्वड्डद्बद्य ठ्ठश्र- ष्द्गश्रह्वश्च@ह्वश्च.ठ्ठद्बष्.द्बठ्ठ पर भी संपर्क किया जा सकता है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामयज्ञ मिश्र ने बताया कि मतदाता फोटो पहचान पत्र बनवाने अथवा इसमें किसी तरह की गड़बड़ी को सुधरवाने के लिए संबंधित क्षेत्र के बीएलओ या फिर सदर तहसील व पिण्डरा तहसील परिसर स्थित कैंप दफ्तर में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी यानि तहसील दार से भी संपर्क किया जा सकता है।

2 comments:

  1. Mene apna votar ID Card KO dublicate apply kiya tha Online Uska refence number delete ho gya hai ---reference number kaise pta chelga

    ReplyDelete
  2. I haven't got my voter card though there is my name in the voter list.

    ReplyDelete

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.