पंचकूला, जागरण संवाददाता : उपायुक्त आशिमा बराड़ ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर न जाए। बराड़ जिला सचिवालय के सभागार में अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रही थी।
उन्होंने कहा कि देखने में आया है कि अधिकारी बिना पूर्व अनुमति के अवकाश पर चले जाते है और कई बार उनके अवकाश प्रार्थना पत्र देरी से प्राप्त होते हैं। उन्होंने कहा कि सरकार की हिदायतों के अनुसार अधिकारियों द्वारा अपना अवकाश सक्षम प्राधिकारी से स्वीकृत करवा कर ही जाना जरूरी है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि वे अधोहस्ताक्षरी की पूर्व अनुमति के बिना न तो अवकाश पर जाए तथा न ही राजपत्रित अवकाश के दौरान मुख्यालय छोड़े। आदेशों की उल्लंघना करने वाले अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बाल श्रम उन्मूलन के संबंध में कहा कि लोगों को जानकारी होनी चाहिए कि यदि कोई बच्चा लावारिस है व बाल मजदूर है या किसी मुसीबत में है तो उसकी सहायता के लिए कहा पर तुरंत सूचना दी जा सकती है, जिससे उनकी सहायता समय पर की जा सके। उन्होंने कहा कि होर्डिगों पर पूरी सूचना अंकित करें। प्रचार सामग्री में टोल फ्र नंबर 1800-180-2056 भी अंकित करें, ताकि लोग सहायता के लिए इस टोल फ्र नंबर पर सूचना दे सके। उन्होंने कहा कि यह नंबर घुमाने से 24 घटे हेल्पलाईन की सेवाएं लोगों को प्राप्त होगी। उन्होने यह भी निर्देश दिए कि लोगों को प्रेरित करे कि जिले में यदि कोई बाल विवाह हो रहा है तो उसकी सूचना भी प्रशासन को इसी हेल्पलाईन से दें। उन्होंने कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण के साथ-साथ उनकी डिलीवरी भी सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment