एसएमएस से मिल सकेगी ट्रेन की जानका+++हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की करतूत, एचएसएससी के फॉर्म सड़क पर +++पात्र अध्यापक संघ की बैठक ८ को


 एसएमएस से मिल सकेगी ट्रेन की जानका


अम्बाला.जगाधरी वर्कशाप. रेलवे ने यात्रियों को नए साल में कई तोहफे देने की तैयारी की है। पहले तो मोबाइल से टिकट बुक करवाने की सेवा। अब इसी चरण में एक और तोहफा देने की तैयारी है। कोहरे के कारण यदि कोई ट्रेन लेट है तो उसका पता आसानी से नहीं चल पाता। रेलवे ने एक एसएमएस सेवा शुरू की है जिससे एक एसएमएस भेजकर यह पता लगाया जा सकता है कि ट्रेन स्थिति क्या है।

ऐसे करें एसएमएस : मोबाइल के एसएमएस बाक्स में जाकर पहले ट्रेन का नंबर लिखना होगा उसके बाद इसे 9717631813 नंबर पर एसएमएस करना होगा। कुछ समय बाद रेलवे की तरफ से एक एसएमएस आएगा जिसमें ट्रेन की पोजिशन लिखी होगी। इसके लिए एसएमएस का नार्मल चार्ज लगेगा। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ एसके शर्मा ने बताया कि रेलवे की इस नई 
सुविधा से यात्रियों को काफी फायदा होगा
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

हरियाणा रोडवेज ड्राइवर की करतूत, एचएसएससी के फॉर्म सड़क पर फेंके


हरियाणा.फतेहाबाद . हरियाणा रोडवेज की एक बस के ड्राइवर ने एचएसएससी (हरियाणा स्टाफ सलेक्शन कमीशन) के 200 से अधिक आवेदनों से भरा डाक का थैला डिंग मंडी के पास सड़क पर फेंक दिया। उसे यह थैला ऐलनाबाद
से सिरसा पहुंचाना था।

बोदीवाली गांव की एक महिला ओमपति इसे जलाने के लिए सड़क से उठाकर घर ले गई। गुरुवार सुबह महिला के बेटे सुरेश ने जब ये फॉर्म देखे तो उसने इन्हें गांव के ही एक क्लब के जरिए फतेहाबाद डाकघर भिजवा दिया। इन आवेदनों के पंचकूला पहुंचने की अंतिम तिथि सात जनवरी है।

ऐलनाबाद के डाकघर में जमा कराए थे फॉर्म

ये फॉर्म पंचकूला भिजवाने के लिए ऐलनाबाद के डाकघर में जमा कराए गए थे। डाकघर के कर्मियों ने फॉर्म सिरसा पहुंचाने के लिए थैले में डालकर दिल्ली जाने वाली रोडवेज की बस के ड्राइवर को सौंपे थे।

थैले में 200 फॉर्म व कुछ पत्र थे

थैले में 200 फॉर्म थे व कुछ एटीएम और चिट्ठी-पत्र भी थे। सरकारी कर्मचारियों की लापरवाही से नौकरी की उम्मीद लगाए सैकड़ों लोगों के फॉर्म बेकार हो जाते। फॉर्म की अंतिम तारीख समाप्त होने में दो दिन शेष हैं
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

पात्र अध्यापक संघ की बैठक ८ को

सोनीपतत्न पात्र अध्यापक विरोधी नीतियों को लेकर पात्र अध्यापक संघ की बैठक रविवार को कमेटी पार्क में होगी। संघ के जिला प्रधान अजीत कुहाड़ ने बताया कि ऐसे अध्यापक जो बीएड होते हुए जेबीटी की पात्रता परीक्षा भी पास कर चुके हैं। उनकी वैधता एक वर्ष तक और बढ़वाने के लिए कोर्ट में जाने के बारे में चर्चा की जाएगी, ताकि वह भी जेबीटी परीक्षा अध्यापक के पदों की दौड़ में बने रहें


No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.