विभाग ने पदोन्नति के लिए मागे आवेदन



Jan 12, 05:54 pm
सिरसा, जागरण संवाददाता : राजकीय माध्यमिक व उच्च विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। लंबे अरसे से रिक्त मुख्याध्यापक के पदों पर भर्ती की जाएगी। विभाग ने इसके लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। मास्टर श्रेणी, हिंदी व पंजाबी के शिक्षकों से वरीयता क्रमाक के अनुसार आवेदन मागे गए हैं।
शिक्षा विभाग के निदेशक की तरफ से प्रात के तमाम जिला शिक्षा अधिकारी व मौलिक शिक्षा अधिकारी पत्र भेजा गया है। इसके आधार पर माध्यमिक व उच्च विद्यालय में लंबे अरसे से खाली पड़े मुख्याध्यापक के पदों को भरने के लिए 16 जनवरी तक आवेदन मागे गए है। माध्यमिक स्कूलों में रिक्त पदों को भरने के लिए वरीयता क्रमाक में 400 की बढ़ोतरी की गई है। अब 1991 से पहले बहाल हिदी व पंजाबी शिक्षकों से वरिष्ठता क्रमाक 47 सौ तक आवेदन कर सकते है। सभी राजकीय उच्च विद्यालय में मुख्याध्यापक के पदों को भरने के लिए मास्टर श्रेणी के शिक्षकों को पदोन्नति देने का फैसला किया गया है। इसके आधार पर मास्टर श्रेणी के शिक्षक को वरीयता क्रमाक 52 सौ तक आवेदन मागे गए हैं। इसके साथ ही निदेशालय ने जिला मुख्यालय से आवेदन करने वाले शिक्षकों के निजी रिकार्ड व एक साल का गोपनीय लेखा-जोखा भी मागा है।
उप जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. यज्ञ दत्त वर्मा ने बताया कि पूर्व में आवेदन कर चुके शिक्षकों को पूर्ण आवेदन करने की जरूरत नहीं है, इसमें केवल वहीं शिक्षक आवेदन कर सकते हैं जो किसी कारण से निश्चित अवधि के अंदर आवेदन नहीं कर पाए थे

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.