मांगों के लिए अध्यापकों ने किया प्रदर्शन



Jan 11, 07:17 pm

कैथल, जागरण संवाद केंद्र : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले बुधवार को अध्यापकों ने जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय के समक्ष धरना देकर प्रदर्शन किया। जिला प्रधान रोशन लाल पंवार ने कहा कि विभाग प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूचि को तैयार नहीं कर रहा है। इस कारण कई शिक्षक वरिष्ठता से वंचित है। जिनमें मुख्य शिक्षक, हिंदी, संस्कृत व पंजाबी के पदों पर अप टू डेट पदोन्नति की जाए। प्राथमिक शिक्षकों की पहचान की जाए। उन्होंने कहा कि छुट्टियों में सेमिनार लगाए जाते है तथा अध्यापकों को मानसिक रूप से परेशानी किया जाता है। एलटीसी की सुविधा सभी अध्यापकों को तुरंत दी जाए।
वर्ष 2004 में लगे अध्यापकों की सेवा पंजिका में प्रथम नियुक्ति दर्ज की जाए। रेशनेलाइजेशन में सरप्लस होने पर सबसे पहले अतिथि अध्यापकों को उठाया जाए। किसी भी शिक्षक के खिलाफ बिना जांच किए कारवाई न की जाए। उन्होंने कहा कि इसके अलावा ओर भी समस्या अध्यापकों के सामने आ रही है, लेकिन विभाग के अधिकारी उनका हल निकालने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि विभाग के अधिकार केवल अध्यापकों को अलग-अलग कार्य देकर उनको मानसिक रूप से परेशान करने में लगे हुए है, जिसके कारण बच्चों की शिक्षा पर गहरा असर है। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अध्यापकों पर केवल बच्चों को समय पर पढ़ने का ही कार्य रखा जाए ताकि शिक्षा का स्तर को ओर ऊंचा उठाया जा सकें। इस अवसर पर महासचिव राकेश रत्न, कोषाध्यक्ष मनोज नैन, राजेश बैनीवाल, अमर राविश, शमशेर कालिया, नरेन्द्र गौड़, वेद राम, ओम प्रकाश कुंडू आदि के अलावा सैकड़ों अध्यापकों ने भाग लिया।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.