अब मोबाइल से रेल टिकट बुक कराएं+++परीक्षा: फार्मासिस्ट के पदों के लिए परीक्षा 29 को+++सौ सीट के लिए तीन हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

नई दिल्ली. मोबाइल फोन से रेलवे के टिकट बुक कराने के लिए भारतीय रेलवे खान पान एवं पर्यटन निगम लिमिटेड ने शनिवार को एक मोबाइल वेबसाइट शुरु की। निगम के सूत्रों ने यहां बताया कि डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट आई आर सी टी सी डाट के डाट इन   मोबाइल 
www.irctc.co.in/mobile
https://www.irctc.co.in/
नामक इस वेबसाइट की मदद से मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वाले लोग अपने फोन से रेल टिकट बुक करा सकते हैं।

यह वेबसाइट देश में कहीं पर आसानी से खोलकर इस्तेमाल की जा सकती है पर फोन में बेसिक जी.पी.आर एस चालू होना चाहिए। इस वेबसाइट की अनेक खूबियां हैं जिनमें टिकट बुक कराने के अलावा ट्रेनों की पूछताछ सुविधा भी उपलब्ध है।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

परीक्षा: फार्मासिस्ट के पदों के लिए परीक्षा 29 को

रोहतक. पंडित बीडी शर्मा यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस में फार्मासिस्ट के पद के लिए 29 फरवरी को लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।

जिसके लिए विवि ने कड़े इंतजाम कर लिए हैं और सभी पात्र उम्मीदवारों को अनुक्रमांक भेज दिए गए हैं। अधीक्षक सुरेंद्र अहलावत ने बताया कि गत दिनों पीजीआई द्वारा फार्मासिस्ट के पद के लिए कैटेगरी संख्या 35, विज्ञापन संख्या 1/2010, शुद्धिपत्र दिनांक 13/7/2011 और विज्ञापन संख्या 10/2010 कैटेगरी संख्या 16 एसआईएमएच के तहत विज्ञापित किए गए थे।

उन्होंने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवारों को रोल नंबर भेजे जा चुके हैं। जिन उम्मीदवारों को 25 जनवरी तक रोल नंबर प्राप्त नहीं हुए हैं वे निदेशक कार्यालय के कमरा नंबर 21 से 27 जनवरी को 50 रुपए शुल्क देकर अपना डुप्लीकेट रोल नंबर प्राप्त कर सकते हैं।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

सौ सीट के लिए तीन हजार विद्यार्थी देंगे परीक्षा

त्नसोनीपत
मोतीलाल नेहरू खेल स्कूल राई में रविवार को प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सौ सीटों के लिए करीब तीन हजार विद्यार्थी अपने ज्ञान का प्रदर्शन करेंगे। परीक्षा में विद्यार्थी हिंदी अथवा अंग्रेजी, गणित एवं सामान्य ज्ञान में अपने नॉलेज को कागज पर उकेरेंगे। स्कूल के निदेशक वीके वर्मा ने बताया कि इसी दिन यह परीक्षा हिसार एवं नारनौल में भी संचालित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा में कामयाब होने वाले विद्यार्थियों का इसके बाद फिजीकल टेस्ट होगा। स्कूल प्रशासन द्वारा परीक्षा संचालन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age