कर्मचारियों ने दिया डीईओ कार्यालय के समक्ष धरना+++ई-सेलरी प्रणाली लागू

रोहतक, जागरण संवाददाता : शिक्षा विभाग के पार्ट टाइम कर्मचारी अपनी मागें लेकर डीईओ कार्यालय के सामने धरना दिया। धरने की अध्यक्षता प्रधान धर्मपाल ने की। प्रधान ने बताया कि जिला झज्जार में पार्ट टाइम कर्मचारी 119 नियमित कर दिए गए है। परतु जिला अधिकारी नियमित करने में आनाकानी कर रहे है। जब की रोहतक डीईओ से हम कर्मचारी कई बार मिल चुके है। सरकार द्वारा बनाई गई पॉलिसी के अनुसार रोहतक के 60 कर्मचारी नियमित के पात्र बनते है। सभी कर्मचारी डीईओ से मिले पर डीईओ ने कहाकि 90 दिन की ब्रेक अवधि का पत्र है वह लेकर आओ परतु सरकार ने यह ब्रेक का पत्र डायरेक्टर दफ्तर में भी नहीं आया। डायरेक्टर ने सटे कमेटी बुलाई है। यूनियन के सभी अधिकारियों ने मिलकर अनिश्चितकालीन धरने को एक महीने के लिए सभागित करते है। धरने में काफी संख्या में कर्मचारियों ने भाग लिया।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\

ई-सेलरी प्रणाली लागू

सिरसा वित्त विभाग के नवीनतम आदेशानुसार हरियाणा सरकार के जिला खजाना से वेतन ड्रा करवाने वाले कर्मचारियों के लिए जिलास्तर पर ई-सेलरी प्रणाली लागू कर दी गई है। डीसी जे. गणेशन ने बताया कि इस बार माह जनवरी के वेतन बिलों में कम से कम दो बिल हर विभाग द्वारा इस प्रणाली के माध्यम से ड्रा करवाए जाने आवश्यक है। उन्होंने बताया कि भविष्य में फरवरी व इसके बाद सभी बिल इसी प्रणाली द्वारा ही ड्रा किए जाएंगे। प्रारभिक स्तर पर सभी आहरण एवं वितरण अधिकारियों की सुविधा हेतु खजाना विभाग सिरसा ने लघु सचिवालय भवन के कमरा नं. 3 में दो कंप्यूटर सैट व दो कंप्यूटर प्रोग्रामर नियुक्त किए है जो सभी आहरण एवं अधिकारियों व मैसेर्जस को ई-सेलरी प्रणाली के तहत बिल बनाए जाने बारे आवश्यक सहायता प्रदान करेगे। उन्होंने बताया कि खजाना विभाग द्वारा इस प्रणाली की पूरी ट्रेनिंग भी दी जा चुकी है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age