जनवरी माह शुरू होते ही आयकरदाता टैक्स बचाने के लिए निवेश की प्लानिंग करने लगे हैं। आयकर विभाग के स्पष्ट निर्देश हैं कि आयकर दायरे में आने वाले कर्मचारी नियमों के तहत हर माह टैक्स कटवाएं। टैक्स कम जमा होने पर कर्मचारी के साथ संबंधित कार्यालय के अधिकारी भी
ब्याज और पेनाल्टी के लिए जिम्मेदार होंगे।
वेतनभोगी कर्मचारी आयकर की गणना करने के लिए अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। चार्टर्ड एकाउंटेंट उन्हें टैक्स बचाने तथा अलग-अलग स्कीमों में निवेश करने के उपाय बता रहे हैं।
कैसे करे टैक्स बचत
- एक लाख का निवेश: धारा 80 सी के तहत आप एलआईसी, प्रॉविडेंट फंड, एनएससी, ट्यूशन फीस, पांच वर्ष की बैंक एफडीआर, तीन वर्ष के म्युचुअल फंड, हाउसिंग ऋण के भुगतान आदि के जरिए एक लाख की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
- टैक्स सेविंग बांड: एक लाख से अधिक की छूट पाने के लिए आयकरदाता को दस हजार रुपए के टैक्स सेविंग बांड खरीदने पड़ेंगे। इसके अलावा 15 हजार रुपए तक की अतिरिक्त छूट पाने के लिए आयकरदाता मेडिकल पॉलिसी का फायदा ले सकते हैं। इससे कर बचाने के साथ-साथ स्वास्थ्य का बीमा भी हो जाता है।
- मकान व शिक्षा ऋण: यदि आपने मकान बनाने या बच्चों की शिक्षा के लिए ऋण लिया है तो उसके ब्याज का फायदा भी इनकम टैक्स में उठा सकते हैं।
आयकरदाता टैक्स सेविंग स्कीम की जानकारी ले रहे हैं
इस समय आयकरदाता टैक्स प्लानिंग में लगे हैं तथा टैक्स सेविंग स्कीम के बारे में जानकारी
ले रहे हैं।
सुधीर सुरेखा, सीए
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
Himachal >> Shimla छह हजार शिक्षक भर्ती होंगे इस साल
ऊना . शिक्षा मंत्री आईडी धीमान ने कहा है कि इस साल शिक्षा विभाग में 6 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इनमें 1370 सीएंडवी शिक्षकों के पद भी शामिल होंगे।
चार वर्षो के दौरान शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के 19251 पद भरे गए हैं। साथ ही विभाग में छह हजार पदोन्नतियां दी गई हैं। धीमान मंगलवार को यहां सीएंडवी अध्यापक संघ के राज्य स्तरीय अधिवेशन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा प्रदेश में नया वेतनमान लागू होने के पर सीएंडवी की दो वेतन वृद्धियां रुकी थी, उन्हें बहाल किया गया है।
सीएंडवी शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी जनवरी, 1986 से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करने के लिए अवश्य कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से आग्रह करके मामला कैबिनेट में लाया जाएगा। सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में एक हजार सीएंडवी शिक्षक भर्ती किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में अटल विद्यालय यूनिफॉर्म योजना शुरू की है। इसके तहत सभी सरकारी स्कूलों के पहली से दसवीं कक्षा तक में पढ़ने वाले 10 लाख स्टूडेंट्स को मुफ्त वर्दी मिलेगी। उन्होंने कहा कि छुट्टियों बारे में शिक्षकों के जो सुझाव आए हैं, उन पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे समय के पाबंद बनें और स्टूडेंट्स में अच्छे संस्कारों का संचार करें। सीपीएस सतपाल सत्ती और वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे राज्यों को पछाड़ कर देश में अग्रणी स्थान हासिल किया है। सिरमौर जिले के हरिपुरधार में एक डिग्री कॉलेज स्थापित किया गया है।
वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग
सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार धीमान ने इस वर्ग के शिक्षकों की जनवरी, 1986 से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करने की मांग रखी। शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सीताराम वर्मा, राज्य पुरस्कार विजेता मस्तराम शास्त्री, जगत राम शर्मा, सतीश कुमारी मनकोटिया और देवराज पटियाल स्मृति चिन्ह दिए।
इस मौके पर डीसी केआर भारती, हिमफेड अध्यक्ष संतोष सैणी, जिला परिषद अध्यक्ष रानी रणौत, जिला पार्षद अविनाश मेनन, सीएंडवी अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, महासचिव जगतराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकुंतला कंवर, संस्कृत शिक्षक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा मौजूद थे।
ब्याज और पेनाल्टी के लिए जिम्मेदार होंगे।
वेतनभोगी कर्मचारी आयकर की गणना करने के लिए अपने चार्टर्ड एकाउंटेंट के दफ्तर के चक्कर लगा रहे हैं। चार्टर्ड एकाउंटेंट उन्हें टैक्स बचाने तथा अलग-अलग स्कीमों में निवेश करने के उपाय बता रहे हैं।
कैसे करे टैक्स बचत
- एक लाख का निवेश: धारा 80 सी के तहत आप एलआईसी, प्रॉविडेंट फंड, एनएससी, ट्यूशन फीस, पांच वर्ष की बैंक एफडीआर, तीन वर्ष के म्युचुअल फंड, हाउसिंग ऋण के भुगतान आदि के जरिए एक लाख की छूट का फायदा उठा सकते हैं।
- टैक्स सेविंग बांड: एक लाख से अधिक की छूट पाने के लिए आयकरदाता को दस हजार रुपए के टैक्स सेविंग बांड खरीदने पड़ेंगे। इसके अलावा 15 हजार रुपए तक की अतिरिक्त छूट पाने के लिए आयकरदाता मेडिकल पॉलिसी का फायदा ले सकते हैं। इससे कर बचाने के साथ-साथ स्वास्थ्य का बीमा भी हो जाता है।
- मकान व शिक्षा ऋण: यदि आपने मकान बनाने या बच्चों की शिक्षा के लिए ऋण लिया है तो उसके ब्याज का फायदा भी इनकम टैक्स में उठा सकते हैं।
आयकरदाता टैक्स सेविंग स्कीम की जानकारी ले रहे हैं
इस समय आयकरदाता टैक्स प्लानिंग में लगे हैं तथा टैक्स सेविंग स्कीम के बारे में जानकारी
ले रहे हैं।
सुधीर सुरेखा, सीए
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
Himachal >> Shimla छह हजार शिक्षक भर्ती होंगे इस साल
ऊना . शिक्षा मंत्री आईडी धीमान ने कहा है कि इस साल शिक्षा विभाग में 6 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इनमें 1370 सीएंडवी शिक्षकों के पद भी शामिल होंगे।
चार वर्षो के दौरान शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों के 19251 पद भरे गए हैं। साथ ही विभाग में छह हजार पदोन्नतियां दी गई हैं। धीमान मंगलवार को यहां सीएंडवी अध्यापक संघ के राज्य स्तरीय अधिवेशन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा प्रदेश में नया वेतनमान लागू होने के पर सीएंडवी की दो वेतन वृद्धियां रुकी थी, उन्हें बहाल किया गया है।
सीएंडवी शिक्षकों को भरोसा दिलाया कि उनकी जनवरी, 1986 से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करने के लिए अवश्य कदम उठाए जाएंगे। मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल से आग्रह करके मामला कैबिनेट में लाया जाएगा। सरकार ने चार वर्ष के कार्यकाल में एक हजार सीएंडवी शिक्षक भर्ती किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
उन्होंने कहा कि हिमाचल में अटल विद्यालय यूनिफॉर्म योजना शुरू की है। इसके तहत सभी सरकारी स्कूलों के पहली से दसवीं कक्षा तक में पढ़ने वाले 10 लाख स्टूडेंट्स को मुफ्त वर्दी मिलेगी। उन्होंने कहा कि छुट्टियों बारे में शिक्षकों के जो सुझाव आए हैं, उन पर विचार किया जाएगा।
उन्होंने शिक्षकों से कहा कि वे समय के पाबंद बनें और स्टूडेंट्स में अच्छे संस्कारों का संचार करें। सीपीएस सतपाल सत्ती और वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में दूसरे राज्यों को पछाड़ कर देश में अग्रणी स्थान हासिल किया है। सिरमौर जिले के हरिपुरधार में एक डिग्री कॉलेज स्थापित किया गया है।
वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग
सीएंडवी अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष शिव कुमार धीमान ने इस वर्ग के शिक्षकों की जनवरी, 1986 से चली आ रही वेतन विसंगति को दूर करने की मांग रखी। शिक्षा मंत्री ने राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सीताराम वर्मा, राज्य पुरस्कार विजेता मस्तराम शास्त्री, जगत राम शर्मा, सतीश कुमारी मनकोटिया और देवराज पटियाल स्मृति चिन्ह दिए।
इस मौके पर डीसी केआर भारती, हिमफेड अध्यक्ष संतोष सैणी, जिला परिषद अध्यक्ष रानी रणौत, जिला पार्षद अविनाश मेनन, सीएंडवी अध्यापक संघ के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष आशुतोष शर्मा, महासचिव जगतराम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शकुंतला कंवर, संस्कृत शिक्षक परिषद के प्रदेशाध्यक्ष राम स्वरूप शर्मा मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment