चंडीगढ़, जागरण ब्यूरो : केंद्र सरकार के साक्षर भारत मिशन-2012 के तहत प्रदेश में पांच हजार की आबादी वाले प्रत्येक गांव में लोक शिक्षण केंद्र खोले जाएंगे। ऐसे प्रत्येक केंद्र में दो प्रेरकों की नियुक्ति होगी। स्कूल शिक्षा विभाग के महानिदेशक समीरपाल सरों के अनुसार लोक शिक्षण केंद्रों में पुस्तकालय की सुविधा के साथ-साथ प्रेरकों द्वारा खेती-बाड़ी व अन्य कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी। इन केंद्रों के सफल संचालन के लिए ग्राम स्तर पर 15 लोगों की एक कमेटी बनाई जाएगी। साक्षर भारत मिशन-2012 के तहत देश में 15 वर्ष की आयु के 7 करोड़ बच्चों को साक्षर बनाने को साक्षर भारत यात्रा भी शुरू की गई है। यह यात्रा 28 फरवरी को हरियाणा में प्रवेश करेगी। प्रदेश में इसकी शुरुआत केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा करेंगी। महानिदेशक के अनुसार यात्रा के तहत प्रदेश के जींद, हिसार, कैथल, फरीदाबाद, फतेहाबाद, गुड़गांव, सिरसा, महेंद्रगढ़, पलवल, मेवात और भिवानी जिलों में साक्षर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इन 12 जिलों में महिला साक्षरता दर 50 प्रतिशत से कम है।