पहली बार बुक्स बजट जारी

पुस्तक मेलों में छात्रों की पसंद की खरीदी जाएंगी किताबें

ञ्चपढऩे की रुचि पैदा करने के लिए स्कूलों में लाइब्रेरी योजना शुरू



प्राइमरी में पढऩे वाले छात्रों के लिए अच्छी खबर है। सर्व शिक्षा अभियान के तहत इन छात्रों के लिए पहली बार बुक्स बजट जारी किया गया है। जिससे तीन मार्च को जिला स्तर पर लगने वाले बुक्स फेयर में किताबों की खरीद की जाएगी।

विशेष बात यह रहेगी कि इस पुस्तक मेले में किताबों की खरीद छात्रों की पसंद की ही होगी। स्कूल टीचर उन्हें इस पुस्तक मेले का दौरा कराते हुए उनकी पसंद की किताबों की डिमांड करेंगे। सर्व शिक्षा अभियान और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत छात्रों में पढऩे की रुचि पैदा करने के लिए स्कूली लाइब्रेरी की योजना शुरू की गई है। इसके चलते सभी हाई और सीनियर स्कूलों में लाइब्रेरी बनाई गई है। विभाग की योजना के तहत पिछले साल जिला स्तर पर पुस्तक मेले लगाते हुए सभी स्कूलों को बुक्स बजट जारी किया गया था।

इन पुस्तक मेलों में ले जाकर छात्रों की पसंद की किताबें खरीदी गई थी। प्राइमरी स्कूलों के लिए इस तरह की कोई व्यवस्था नहीं थी। इस बार इन स्कूलों को भी बुक्स फेयर योजना में शामिल किया गया है। सभी प्राइमरी स्कूलों को दस दस हजार रुपए का बजट जारी किया गया है

See Also

Education News Haryana topic wise detail.