प्रिंसीपल के पद पर पदोन्नति प्राध्यापकों से हो : हसला



करनाल, 4 फरवरी (हप्र)। हरियाणा स्कूल लैक्चरर्स एसोसिएशन की बैठक में आज जिला प्रधान बीर सिंह राणा ने हसला के  प्रदेशाध्यक्ष किताब सिंह मोर की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री, मुख्यमंत्री के ओएसडी व शिक्षा महानिदेशक के साथ संगठन की मांगों के क्रियान्वन बारे हुई बातचीत का ब्यौरा दिया।
उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नति सूची जल्द जारी की जा रही है तथा काउंसलिंग के माध्यम से ही स्टेशन दिए जाएंगे। इसके अलावा पदोन्नति के माध्यम से प्रधानाचार्य के 627 पदों पर भर्ती होगी, जिसमें 276 पदों पर नियमित पदोन्नति तथा 351 पदों पर करंट ड्यूटी चार्ज दिया जा रहा है। प्राध्यापकों की वरिष्ठता सूची के क्रम संख्या 255 तक नियमित पदोन्नति दी जा रही है। इस बैठक में हसला ने मांग की कि यदि नई त्रिस्तरीय प्रणाली में 9 से 12 तक कक्षाएं स्कूल प्राध्यापकों को दी जा रही हैं तो नए ढांचे में प्रिंसीपल व वाइस प्रिंसीपल के पद पर शत प्रतिशत पदोन्नति भी प्राध्यापकों से ही होनी चाहिए, क्योंकि नए ढांचे में हैडमास्टर व मास्टर का कार्य क्षेत्र केवल मिडल कक्षाओं तक ही सिमट कर रह जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा नहीं किया गया तो प्राध्यापक त्रिस्तरीय प्रणाली का विरोध करेंगे तथा इस बारे में उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इस अवसर पर शेर सिंह, पवन, मनोज, सतीश, गुरजीत, नरेश, मोहन आदि मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.