प्रदेश में अब बोर्ड करेगा शिक्षकों की भर्ती+++पात्र अध्यापक संघ आज जलायेगा प्रमाणपत्रों की होली



नयी दिल्ली में भैंसरू कलां की ग्राम पंचायत के सदस्य मुख्यमंत्री हुड्डा को सम्मान पत्र भेंट करते हुए।
करनाल, 4 फरवरी (हप्र)। प्रदेश में शिक्षक भर्ती बोर्ड गठित कर दिया गया है और इस बोर्ड में सदस्यों व अध्यक्ष के चयन को लेकर प्रक्रिया चल रही है। इसके क्रियान्वित होते ही शिक्षकों की भर्ती पूरी पारदर्शिता से की जायेगी।
उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश की शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने कहा  कि हरियाणा में नेशनल एजुकेशन फ्रेम वर्क की पायलट परियोजना शुरू की गई है और इसके तहत 9वीं से 12वीं कक्षा में पढऩे वाले विद्यार्थियों का कौशल विकास किया जायेगा। श्रीमती भुक्कल करनाल में आगामी 7 फरवरी को श्री गुरु रविदास जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले राज्यस्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लेने के उद्देश्य से आज यहां आई थी। उनके साथ स्थानीय विधायक श्रीमती सुमिता सिंह भी थीं।
उन्होंने बताया कि शिक्षा के अधिकार को और अधिक सशक्त बनाने तथा सभी बच्चों को शिक्षा प्रदान करने के लक्ष्य को पूरा करने पर जोर दिया जा रहा है और निजी शिक्षण संस्थानों को निर्देश है कि 25 प्रतिशत दाखिले गरीब तबके के लोगों अथवा बीपीएल परिवारों के बच्चों के करवाएं। इसके पश्चात शिक्षा मंत्री श्रीमती गीता भुक्कल ने स्थानीय रमेश नगर में परम संत श्री गुरु
रविदास की 635वीं जयंती पर आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों का जायजा लिया। श्री गुरु रविदास जयंती पर राज्य स्तरीय समारोह करनाल में होगा। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह हुडडा मुंख्यातिथि होंगे
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
कैथल, 4 फरवरी (निस)।  लोक निर्माण एवं उद्योग मंत्री रणदीप सिंह सुरजेवाला ने स्थानीय कुरुक्षेत्र रोड स्थित किसान भवन में प्रात: जिला वासियों की शिकायतें सुनी और संबंधित अधिकारियों को इनके निपटारे बारे  आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जिला के गढ़ी पाड़ला गांव में 20 एकड़ जमीन में 15 करोड़ रुपए की लागत से अत्याधुनिक ड्राइविंग स्कूल का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। ग्रामीण अंचल में निर्माणाधीन चालक प्रशिक्षण संस्थान देश में ऐसा पहला संस्थान होगा, जिसमें विभिन्न प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इसका डिजाईन आधुनिक तकनीकी पर आधारित है। चालकों को प्रशिक्षण देने के लिए प्रशिक्षण रूम बनाए गए हैं, जिसमें एक समय में 400 पात्र चालक प्रशिक्षित किए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त 800 से अधिक प्रशिक्षणार्थियों को औपचारिक प्रशिक्षण देने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। इस संस्थान में चालकों को प्रशिक्षण देने के लिए सिम्यूलेटर रूम भी बनाया गया है, लगभग 250 लोगों की बैठने की क्षमता वाले आधुनिक तकनीकी पर आधारित आडिटोरियम हाल भी बनाया गया है, जो वातानुकूलित है। संस्थान में 12 कमरे हैं, जिनमें तीन वीआईपी कमरें भी शामिल हैं। खेलने के लिए बड़ा हाल भी बनाया गया है। हरी भरी घास वाला छोटा गार्डन, लैब कमरें तथा स्वागत कक्ष की सुविधा भी उच्च स्तर की हैं। उन्होंने कहा कि यह चालक प्रशिक्षण स्कूल अशोक ले लैंड कंपनी के साथ प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किया जा रहा है। यहां पर हर वर्ष साढ़े 400 बच्चों को ड्राईविंग का प्रशिक्षण देने के साथ-साथ सर्टिफिकेट भी उपलब्ध करवाया जाएगा, जो पूरे विश्व में मान्य होगा।  इस अवसर पर अधीक्षक अभियंता एसके गोयल, कार्यकारी अभियंता केके वर्मा, राजीव बातिश, आरएस मोर, अशोक खंडुजा, आरके लाटका, दिलबाग मोर, नाजर सिंह दयौरा, बहादुर सैनी, डा. श्याम साहनी, रामनिवास मित्तल, बीडीपीओ शंकर गोयल, सुरेंद्र रांझा एडवोकेट, चंद्रगुप्त शौरेवाला, दरबारा सिंह नैन, टेक चंद वर्मा, सुरजीत बैनिवाल, रामकुमार मान, महावीर सैन,  रोशन लाल पाड़ला, ओमप्रकाश सैन, मुकेश मानस, रामेश्वर दास, दलबीर पुनिया आदि मौजूद रहे।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
भिवानी, 4 फरवरी (हप्र)। प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा विभाग में रिक्त पदों पर कार्यरत अतिथि अध्यापकों को 31 मार्च को पदमुक्त करने की बजाय 30 सितंबर तक कार्यकाल बढ़ाने के फैसले के लिए दोबारा कोर्ट की शरण लेने से पात्र अध्यापक संघ पदाधिकरियों में गहरा रोष व्याप्त है। पात्र अध्यापक संघ ने प्रदेश सरकार के इस निर्णय को वापस लेने की मांग को लेकर 5 फरवरी को सभी आयुक्त कार्यालयों पर बड़ी रैलियां कर अपने पमाणपत्रों की होली जलाने की घोषणा की है।
हरियाणा पात्र अध्यापक संघ प्रदेशाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा हाईकोर्ट के निर्णय के अनुसार स्थाई भर्ती न करके पात्र शिक्षकों के साथ अन्याय किया गया है। प्रदेश सरकार पहले तो पात्रता परीक्षा लेने से पीछे हट रही थी तो उनके आंदोलनों के चलते दबाव आया तो जानबूझ कर पात्रता परीक्षा व परिणाम जारी करने में लापरवाही बरती गई। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा भर्ती परीक्षा में समय बढ़ाने की जो योजना बनाई गई है उसके खिलाफ तीन चरणों में आंदोलन चलाया जाएगा।
इसके तहत 5 फरवरी को सभी आयुक्त कार्यालयों पर बड़ी रैलियां कर अगले ही दिन से प्रदेश में ईंसाफ चेतना यात्राओं शुरू कर मार्च के प्रथम सप्ताह में कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी व प्रदेश के मुख्यमंत्री हुड्डा के आवास पर प्रमाणपत्रों की होली जलाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने राजकीय विद्यालयों में भाषा सहित अन्य शिक्षकों के रिक्त पदों पर वर्ष 2005-2006 में मात्र एक सत्र के लिए दिल्ली व राजस्थान की तर्ज पर डीग्रीधारी शिक्षकों की भर्ती की थी लेकिन बाद में वे सरकार पर दबाव बनाते चल गए और सरकार भी उनको पदमुक्त कर उनके स्थान पर नई भर्ती नहीं कर पाई है जिससे तीन बार एक ही विषयों में पात्रता उतीर्ण कर चुके पात्रता धारकों में प्रदेश सरकार की लचर प्रणाली से रोष बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.