प्रदेश में बढ़ेंगे स्कूल लेक्चरर के पद+++अब राइट टू प्ले लाएगी राज्य सरकार : कटारिया


राकेश कुमार शर्मा, हिसार शिक्षा विभाग ने प्रदेश के स्कूलों में लेक्चरर के बेड़े को साढे़ 12 हजार से बढ़ा कर 32 हजार से अधिक करने का निर्णय लिया है। इस निर्णय के तहत प्रदेश में जल्द ही साढे़ नौ हजार से अधिक नए लेक्चरर की सीधी भर्ती की जाएगी। अन्य लेक्चरर की पूर्ति पदोन्नति के माध्यम से होगी। शिक्षा विभाग ने प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए 1 अप्रैल से नई शिक्षा नीति लागू करने का निर्णय लिया है। नई शिक्षा नीति के तहत अब 9वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को लेक्चरर पढ़ाएंगे। वहीं छठी से आठवीं तक के बच्चों को मास्टर व पहली से पाचवीं तक के बच्चों को जेबीटी शिक्षक पढ़ाएंगे। इस संबंध में अतिरिक्त शिक्षा निदेशक सतबीर सैनी ने बताया कि लेक्चरर्स की भर्ती के लिए शिक्षक चयन बोर्ड का गठन किया गया है। एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि साढ़े नौ हजार नए लेक्चरर की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। नई नियुक्ति के लिए शिक्षा विभाग ने वित्त विभाग को लिखा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 13 सौ से अधिक हाई स्कूलों को अपग्रेड कर सीनियर सेकेंडरी स्कूल बनाने की योजना है। इसके लिए 
काफी संख्या में लेक्चरर की आवश्कता होगी
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
अब राइट टू प्ले लाएगी राज्य सरकार : कटारिया
भिवानी, जागरण संवाददाता : राज्य के कृषि, सहकारिता एवं खेल राज्यमंत्री सुखबीर कटारिया ने कहा है कि आरटीई के बाद अब सरकार राइट टू प्ले को लागू करने पर विचार कर रही है। इससे शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को खेल गतिविधियों में भी भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। कटारिया भीम स्टेडियम में शनिवार को शुरू हुई अखिल भारतीय सिविल सर्विसेज कबड्डी प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने एक ही नारा दिया है कि खिलाड़ी पदक लेकर आएं, पद उन्हें सरकार देगी। सरकार ने छह खिलाडि़यों को सीधे पुलिस उपाधीक्षक व 24 को पुलिस निरीक्षक पद पर भर्ती किया है। सरकार ने घोषणा की है कि लंदन ओलंपिक से जो खिलाड़ी स्वर्ण पदक जीतकर लौटेगा आएगा, उसे दो करोड़ रुपये, रजत पदक लाने वाले को एक करोड़ और कांस्य पदक विजेता को 50 लाख रुपये की राशि दी जाएगी

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age