गूगल पर साइंस में मास्टर माइंड छात्र जीत सकते हैं डॉलर

पानीपत. हर वर्ग के बीच खासा लोकप्रिय सर्च इंजन गूगल अब विज्ञान संकाय के छात्रों को तोहफा देने जा रहा है। दरअसल सर्च इंजन गूगल डॉट काम गूगल इन एजुकेशन रिसोर्सेस श्रेणी के तहत गूगल साइंस फेयर 2012 नाम से एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है।



यह फेयर एक अप्रैल तक चालू रहेगा। प्रतिभागियों को इस प्रतियोगिता के

लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा। इसमें 13 से 18 साल तक के छात्र हिस्सा ले सकते हैं।



जून में होगा फैसला 

प्रतियोगिता का निर्णय 23 जून को गूगल के कैलिफोर्निया स्थित मुख्य कार्यालय में होगा। सबसे पहले पूरी दुनिया से 90 क्षेत्रीय विजेता चुने जाएंगे। इसके बाद निर्णायक इनमें से 15 ग्लोबल विनर्स चुनेंगे। इनके नामों की घोषणा जुलाई में की जाएगी। प्रतियोगिता को तीन चरणों में 13 से 14 साल, 15 से 16 साल और 17 से 18 साल में बांटा गया है। एक भाग्यशाली विजेता ग्रैंड प्राइज विनर बनेगा।



ऐसे करें आवेदन 

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए छात्र (http//www.google. com/events/science/fair/enter. html) लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।



प्रतियोगिता के कुछ टेस्टिंग क्वेश्चन 

प्रतियोगिता के लिए गूगल साइंस फेयर के होमपेज कुछ प्रश्नों की स्लाइड चल रही है। हर प्रश्न के बाद एवरीवन हैज अ क्वेश्चन, वाट्स योर्स लिखा हुआ है। यानि यहां इन प्रश्नों की तरह अन्य प्रश्न प्रतिभागियों से आमंत्रित किए गए हैं।


प्रश्न यहां दिए जा रहे हैं 

1. हाउ कैन वी टर्न गार्बेस इन टू एनर्जी

2. व्हाय डू कैट्स पर

3. इज इट बैटर टू बॉयल ऑर बेक

4. कैन रोबोट्स चेंज योर माइंड

5. व्हाय डू सम थिंग्स बाउंस

6. व्हाय डू स्पिनिंग बॉल्स कर्व।



विजेता की इनामी राशि विजेता को लाइफ चेंजिंग प्राइज प्रदान किए जाएंगे। गूगल की तरफ से 50 हजार डॉलर तक की छात्रवृत्ति भी दी जाएगी। हर कैटेगरी के विनर के लिए अलग अलग आकर्षक प्राइज रखे गए हैं।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.