सीबीएसई का डुप्लीकेट सर्टिफिकेट, अब ज्यादा देना पड़ेगा दाम

नई दिल्ली. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) से डुप्लीकेट सर्टिफिकेट पाने के लिए अब आपको जेब कुछ ज्यादा ढीली करनी होगी। बोर्ड ने विभिन्न सर्टिफिकेट के डुप्लीकेट सर्टिफिकेट जारी करने के शुल्क में दोगुना तक का इजाफा कर दिया है।


बोर्ड ने मंगलवार को शुल्क में वृद्धि की घोषणा कर दी है, जिसके तहत अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट और इसका डुप्लीकेट लेने के शुल्क 50 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए कर दिया गया है। इसी प्रकार मार्कशीट का डुप्लीकेट लेने का शुल्क 50 रुपए से बढ़ाकर 100 रुपए किया गया है। बोर्ड ने जन्मतिथि सर्टिफिकेट के शुल्क को भी दोगुना करते हुए 100 रुपए कर दिया है। इसी प्रकार प्रोविजनल सर्टिफिकेट बनाने का शुल्क अब 100 रुपए कर दिया गया है।


यदि कोई सर्टिफिकेट 48 घंटे में चाहिए तो इसका शुल्क 100 रुपए रखा गया है। इसी तरह बोर्ड ने एडमिशन कार्ड का डुप्लीकेट के लिए 50 रुपए शुल्क निर्धारित किया है, जबकि सर्टिफिकेट व मार्कशीट में सुधार जैसे जन्मतिथि व नाम आदि में बदलाव करने के लिए 500 रुपए शुल्क तय किया है।


इसी तरह दसवीं और बारहवीं में अंकों और सर्टिफिकेट के वेरिफिकेशन का शुल्क 200 रुपए किया गया है, जबकि सर्टिफिकेट में अभिभावकों का नाम परिवर्तन करवाने पर 1000 रुपए और दस्तावेज का मूल्य चुकाना होगा।

See Also

Education News Haryana topic wise detail.