चंडीगढ़, जाब्यू : मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में अनुबंध आधार पर कार्यरत प्रशिक्षकों के मासिक पारिश्रमिक में वृद्धि करने की घोषणा की है। औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री गीता भुक्कल ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रशिक्षकों के मासिक पारिश्रमिक में 12 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। अब ये प्रशिक्षक 14 हजार रुपये प्रति माह पारिश्रमिक लेने के हकदार होंगे। इससे पहले इन्हें 12500 रुपये प्रति माह पारिश्रमिक दिया जाता था। मंत्री ने प्रशिक्षकों के पारिश्रमिक में वृद्धि करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया है। हरियाणा सरकार की नीति के अंतर्गत नए अनुबंध समझौते के तहत रखे गए प्रशिक्षकों को भी संशोधित पारिश्रमिक 14 हजार रुपये दिया जाएगा। ऐसे सभी प्रशिक्षक साल में 12 आकस्मिक अवकाश लेने के पात्र होंगे, जो कि महीने में एक प्रतिबंधित आकस्मिक अवकाश से अधिक न हो।