भिवानी, मुख्य संवाददाता : एक बार फिर से एचटेट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ये परीक्षाएं 14 व 15 जुलाई को आयोजित करवाने की संभावना है। आवेदकों को इस बार प्रमाणपत्र की प्रमाणित कॉपी, प्रमाण पत्र का सीरियल नंबर, रोल नंबर, परीक्षार्थी का मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, माता व पिता का नाम भी आवेदन पत्र में देना होगा। इस बार एचटेट परीक्षा हरियाणा व चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली
में भी आयोजित किया जा सकती है। इस मामले में शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। सबसे पहले परीक्षा के आयोजन के लिए तिथि पर विचार किया गया। 7, 8, 14,15, 21 व 22 जुलाई को संभावित तिथि के तौर पर रखा गया। बैठक में सबसे उचित तिथियां 14 व 15 जुलाई को माना गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग को अनुमोदन के लिए लिखा जा रहा है। बैठक में यह भी विचार रखा गया कि आन लाइन आवेदन मांगे जाए। लेकिन विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि पूर्णतया ऑनलाइन आवेदन उचित नहीं है। इसलिए प्रॉस्पेक्टस व ऑनलाइन दोनों विकल्पों को विचार के लिए कमेटी गठित करने का फैसला किया गया है। पिछले एचटेट में परीक्षा केंद्रों के गठन में बोर्ड प्रशासन को परेशानी हुई थी। बैठक में यह भी विचार किया गया है कि इस बार एचटेट हरियाणा व चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली में भी आयोजित करवाया जाए।