दिल्ली में भी एचटेट के बन सकते हैं परीक्षा केंद्र+++पंचकर्म विशेषज्ञों का वेतन ,अनुबंधित कर्मचारियों के मानदेय++डिप्लोमा क्लीयर करने के लिए मिला मर्सी चांस


दिल्ली में भी एचटेट के बन सकते हैं परीक्षा केंद्र
भिवानी, मुख्य संवाददाता : एक बार फिर से एचटेट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ये परीक्षाएं 14 व 15 जुलाई को आयोजित करवाने की संभावना है। आवेदकों को इस बार प्रमाणपत्र की प्रमाणित कॉपी, प्रमाण पत्र का सीरियल नंबर, रोल नंबर, परीक्षार्थी का मोबाइल नंबर, ई-मेल आईडी, माता व पिता का नाम भी आवेदन पत्र में देना होगा। इस बार एचटेट परीक्षा हरियाणा व चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली में भी आयोजित किया जा सकती है। इस मामले में शिक्षा बोर्ड के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले किए गए। सबसे पहले परीक्षा के आयोजन के लिए तिथि पर विचार किया गया। 7, 8, 14,15, 21 व 22 जुलाई को संभावित तिथि के तौर पर रखा गया। बैठक में सबसे उचित तिथियां 14 व 15 जुलाई को माना गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग को अनुमोदन के लिए लिखा जा रहा है। बैठक में यह भी विचार रखा गया कि आन लाइन आवेदन मांगे जाए। लेकिन विचार-विमर्श के बाद तय किया गया कि पूर्णतया ऑनलाइन आवेदन उचित नहीं है। इसलिए प्रॉस्पेक्टस व ऑनलाइन दोनों विकल्पों को विचार के लिए कमेटी गठित करने का फैसला किया गया है। पिछले एचटेट में परीक्षा केंद्रों के गठन में बोर्ड प्रशासन को परेशानी हुई थी। बैठक में यह भी विचार किया गया है कि इस बार एचटेट हरियाणा व चंडीगढ़ के साथ-साथ दिल्ली में भी आयोजित करवाया जाए।

\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
बेस्ट ऑफ लक! 
पंचकर्म विशेषज्ञों का वेतन अब २7, ००० 
एससी खिलाडिय़ों की होगी बल्ले-बल्ले 
युवा कलाकारों को मिलेगी छात्रवृत्ति 
ञ्च३१ मार्च तक किए जा सकते हैं आवेदन 
ञ्चएनआरएचएम कर्मियों का वेतन में इजाफा 
ञ्चप्रतियोगिता के सभी खिलाड़ी होंगे सम्मानित 
चंडीगढ़त्न केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने विभिन्न क्षेत्रों में युवा कलाकारों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए 31 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किए हैं। उम्मीदवारों के आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे। इससे प्रदेश के कलाकारों के बीच एक अच्छा संदेश जाएगा। एक सरकारी प्रवक्ता ने सोमवार को यहां बताया कि केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा भारतीय शास्त्रीय संगीत, भारतीय शास्त्रीय नृत्य, थियेटर, विजुअल आर्ट, लोककला, पारम्परिक कला व देसी कला के क्षेत्रों में उत्कृष्ट कलाकारों को अग्रणी प्रशिक्षण सहायता प्रदान करने के लिए 400 छात्रवृत्तियां प्रति वर्ष प्रदान की जाती हंै। वर्ष 2011-12 के लिए छात्रवृत्तियों के आवेदन के लिए युवा की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
इसके
लिए ३१ मार्च तक भरे हुए आवेदन निर्धारित प्रफोर्मा में विभाग के पास जमा करा देने चाहिएं। 
चंडीगढ़त्नहरियाणा में राष्टï्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्यरत आयुर्वेदिक, होम्योपैथी तथा यूनानी के चिकित्सा अधिकारियों तथा इनसे संबद्ध अन्य श्रेणी के अनुबंधित कर्मचारियों के मानदेय में वृद्धि की गई है। स्वास्थ्य मंत्री राव नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इन कर्मचारियों को बढ़ा हुआ मानदेय में 2011-12 से प्रभावी होगा। आयुर्वेदिक तथा होम्योपैथी के स्नातकोत्तर चिकित्सा अधिकारियों और पंचकर्मा विशेषज्ञों का मानदेय बढ़ाकर 27,000-27,000 रुपए प्रतिमाह कर दिया है जबकि स्नातकोत्तर योगा एवं स्नातकोत्तर आहार विशेषज्ञ का मानदेय 22,500-22,500 रुपए प्रतिमाह किया गया है। इसके अलावा, आयुष सलाहकार का मानदेय बढ़ाकर 30,000 रुपए मासिक किया गया है। इसी प्रकार, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी एवं यूनानी चिकित्सा अधिकारियों का मानदेय 20-20 हजार रुपए, आयुर्वेदिक, होम्योपैथी तथा यूनानी के फार्मासिस्ट तथा थैरेपिस्ट का 8800-8800 रुपये प्रतिमाह, किचन सहायक का 6600 रुपए , जिला स्तर पर सहायक का 5500 रुपये, लेखा सहायक का 12100 रुपये, कंघ्यूटर सहायक का 8800 रुपये, सूचना सहायक का 7700 रुपये तथा मुख्यालय पर बहु-उद्देश्य कार्यकर्ता (सहायक) का 6250 रुपये होगा।





यमुनानगर त्नखेल विभाग की ओर से अनुसूचित वर्ग के खिलाडिय़ों का खेलों की ओर रुझान बढ़ाने के लिए फेयर योजना चलाई है। इसमें खिलाडिय़ों को खेलों में भाग लेने व कोई भी मेडल जीतकर लाने वाले को सम्मान राशि दी जाएगी। यह योजना विभाग ने पहली बार चलाई है। इसके द्वारा खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन की भावना जागृत होगी। इससे पहले भी सरकार ने खिलाडिय़ों के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं चलाई हुई हैं। खेल अधिकारी एसबी सहगल व नरेश कुमार ने बताया कि फंडिंग एथलेटिक्स इन रिजवर्ड योजना के तहत जिले के उन खिलाडिय़ों को लाभ दिया जाएगा, जिन्होंने स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर किसी प्रतियोगिता में गोल्ड, सिल्वर व ब्रांज मेडल प्राप्त किया है। इसके साथ विभाग की ओर से इन लेवल की प्रतियोगिता में भाग लेने वालों को भी सम्मानित राशि दी जाएगी। इससे जहां युवा खेलों के प्रति जागरूक होंगे, वहीं खिलाडिय़ों की आर्थिक स्थिति भी सुधरेगी।



इससे वे अपनी पढ़ाई के साथ-साथ खेलों और मानसिक कार्यकलापों में भी हिस्सा लेने के लिए जागरूक होंगे।

नई दिल्ली. भारतीय हॉकी टीम के खिलाडिय़ों संदीप सिंह और सरदारा सिंह ने सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात की। हुड्डा ने उनको बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी।
\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\\
डिप्लोमा क्लीयर करने के लिए मिला मर्सी चांस
चंडीगढ़ : हरियाणा तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने किसी कारणवश डिप्लोमा पूरा न करने वाले पूर्व विद्यार्थियों को डिप्लोमा क्लीयर करने के लिए दो मर्सी चांस देने का निर्णय लिया है। विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व विद्यार्थी जो डिप्लोमा पूरा करने में सफल नहीं रहे, वे वर्तमान सेमेस्टर के अंत में मई-जून 2012 अथवा नवंबर-दिसंबर 2012 में परीक्षा दे सकते हैं। यह निर्णय विद्यार्थियों के हित को देखते हुए लिया गया है ताकि वे डिप्लोमा पूरा करके स्वरोजगार अपना सकें।
 

See Also

Education News Haryana topic wise detail.