चौधरी देवीलाल विश्र्वविद्यालय ने शुक्रवार को 24 कक्षाओं के परीक्षा फल की घोषणा

चौधरी देवीलाल विश्र्वविद्यालय ने शुक्रवार को 24 कक्षाओं के परीक्षा फल की घोषणा की। सोमवार दोपहर बाद नतीजे नेट पर डाले जाएंगे। कई विषयों में विद्यार्थियों का जोरदार प्रदर्शन रहा वहीं कुछ बहुत कमजोर र हे। एमबीए प्रथम सेमेस्टर में केवल 31. 48 प्रतिशत विद्यार्थी ही पास हो सके। विश्र्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. प्रवीण अगमकर व परीक्षा शाखा के डिप्टी रजिस्ट्रार आरके मेहता ने बताया कि नतीजे सोमवार को दोपहर तीन बजे बाद इंटरनेट पर डाले जाएंगे। परीक्षाफल विश्र्वविद्यालय की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं। प्रिंटेड परिणाम अगले
दिन संबंधित विभागों व कालेजों को भेजा जाएगा। एमबीए समेत कुछ विषयों का परिणाम खराब रहा। एमबीए पांच वर्षीय समेकित कोर्स के प्रथम सेमेस्टर का परिणाम 31.48 और तीसरे सेमेस्टर का 40 प्रतिशत रहा। एलएलबी तीन वर्षीय समेकित कोर्स के प्रथम सेमेस्टर का 59.37, तृतीय सेमेस्टर का 53.1, एलएलबी पांच वर्षीय समेकित कोर्स पांचवे सेमेस्टर का 51.2 और सातवें सेमेस्टर का परिणाम 48 फीसदी रहा। एमसीए फिजिक्स तीसरे सेमेस्टर का परिणाम 95 प्रतिशत रहा। एमसीए केमिस्ट्री प्रथम सेमेस्टर का 93 और एमसीए प्रथम सेमेस्टर का 94.64 फीसदी रहा। इनका परिणाम हुआ घोषित एम फिल बायोटेक प्रथम सेमेस्टर, एम फिल अंग्रेजी प्रथम सेमेस्टर, एम फिल इकोनामिक्स प्रथम सेमेस्टर, एम फिल एजुकेशन प्रथम सेमेस्टर व एम फिल फिजिकल एजुकेशन प्रथम सेमेस्टर। एमसीए प्रथम सेमेस्टर, एमसीए केमिस्ट्री प्रथम सेमेस्टर, एमसीए बायो टेक्नालाजी प्रथम व तृतीय सेमेस्टर व एमसीए फिजिक्स तृतीय सेमेस्टर। एमबीए पंच वर्षीय समेकित कोर्स प्रथम व तृतीय वर्ष, एमए एजुकेशन प्रथम वर्ष, एमए राजनीतिक विज्ञान प्रथम वर्ष, एलएलएम प्रथम वर्ष, बेचलर आफ लाइब्रेरी साइंस प्रथम वर्ष, एमए फिजिकल एजुकेशन प्रथम वर्ष व तृतीय वर्ष, एलएलएम तीन वर्षीय समेकित कोर्स प्रथम सेमेस्टर व तृतीय सेमेस्टर, एलएलबी पंच वर्षीय कोर्स पांचवा सेमेस्टर, एलएलबी पंच वर्षीय कोर्स आठवां सेमेस्टर, बीए आनर्स पंजाबी प्रथम सेमेस्टर और बेचलर इन टूरिज्म मैनेजमेंट

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Calculate your age

Age Calculator Choose date of birth: OR enter birth details: / / Calculate Age