पढ़ाई से पहले ब्रिज कोर्स



पॉलीटेक्निक संस्थानों में नए सत्र से होगा शुरू, रिजल्ट सुधारना है मकसद 
कपिल चड्ढा त्न चंडीगढ़
हरियाणा के सभी सरकारी व गैर सरकारी पॉलीटेक्निक संस्थानों में नए सत्र से ब्रिज कोर्स शुरू होने जा रहा है। दो महीने का यह कोर्स पहले साल के लिए दाखिले के बाद रेगुलर पढ़ाई शुरु होने से पहले कराया जाएगा। इसमें बच्चों को फिजिक्स, मैथ और कम्युनिकेशन स्किल जैसे विषय पढ़ाए जाएंगे। मकसद 10वीं पास करने के बाद सीधे पॉलीटेक्निक में आने वाले 56 हजार नए बच्चों का शैक्षणिक आधार मजबूत करना है ताकि रिजल्ट और अच्छे मिल सकें।

हरियाणा में इन दिनों 180 पॉलीटेक्निक संस्थान हैं। इनमें 145 गैर सरकारी और बाकी सरकारी हैं। ये 50 से ज्यादा डिप्लोमा कोर्स चला रहे हैं। देखा यह गया कि पहले साल में दाखिला लेने वाले बच्चे अच्छा रिजल्ट नहीं दे पाते। पिछले साल पहले सेमेस्टर का औसत रिजल्ट 29 प्रतिशत रहा था। इसमें सरकारी पॉलीटेक्निकों का 49 और गैर सरकारी पॉलीटेक्निकों का 22 प्रतिशत था। तीसरे सेमेस्टर का औसत 36 और पांचवें का 49 प्रतिशत था।

ब्रिज कोर्स का पाठ्यक्रम चंडीगढ़ स्थित एनआईटीटीटीआर (नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर टेक्निकल टीचर्स टे्रनिंग एंड रिसर्च) के सहयोग से तैयार कराया जा रहा है। तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिरिक्तनिदेशक के.के. कटारिया का कहना है कि ब्रिज कोर्स की वजह से दाखिले करीब तीन सप्ताह पहले किए जाएंगे। इस साल के लिए 56 हजार नई सीटें रखी गई हैं। इनमें 12 हजार सीटें सरकारी और बाकी गैर सरकारी पॉलीटेक्निकों के लिए हैं। आमतौर पर नया सत्र 15 जुलाई से शुरु होता है, लेकिन इस बार 25 जून से शुरू होगा। ब्रिज कोर्स के लिए अतिरिक्त पीरियड भी लगाए जा सकते हैं। कटारिया के अनुसार हर साल करीब पांच प्रतिशत बच्चे पहले साल में दाखिला लेने के बाद पढ़ाई छोड़ जाते हैं। वजह रूचि न होने के साथ विषयों पर पकड़ कम होना भी हो सकता है। अब ब्रिज कोर्स के चलते रिजल्ट सुधरने के साथ ड्राप आउट दर भी कम होने की उम्मीद है।

तीन नए डिप्लोमा : तकनीकी शिक्षा विभाग इस साल से तीन नए डिप्लोमा शुरू करने जा रहा है। इनमें सरफेस कोटिंग, रबड़ टेक्रोलॉजी और केमिकल (पॉलीमर) शामिल है। कैमिकल इंजीनियरिंग से जुड़े हरेक में 60 सीटों के साथ ये कोर्स सरकारी पॉलीटेक्निक सांपला में शुरू किए जा रहे हैं।

बच्चों के रिजल्ट के मंथन के बाद बीते 17 नवबंर को तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्कालीन वित्तायुक्त अजीत एम. शरण की अध्यक्षता में तय किया गया था कि नए सत्र से पहले साल में दाखिला लेने वाले सभी बच्चों को रेगुलर पढ़ाई से पहले दो महीने का ब्रिज कोर्स कराया जाए जोकि रेगुलर पढ़ाई में सहायक साबित हो। 

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.