चंडीगढ़। हरियाणा के वित्त मंत्री हरमोहिंदर चटठा की ओर से विधानसभा में पेश किए गए बजट में सफाई कर्मचारियों की न्यूनतम मजदूरी में पांच सौ रुपए बढ़ोतरी की गई है। लिखित में बांटे गए बजट भाषण में चीनी और कपड़े पर पांच प्रतिशत वैट लगाने का प्रावधान किया गया था लेकिन बजट भाषण के दौरान इस प्रावधान को वापस ले लिया गया।
वित्त मंत्री ने हरमोहिंदर चटठा ने विधानसभा में 2012-13 का 7596.52 का राजकोषीय घाटे का बजट पेश किया है। बजट में 2455.55 करोड़ रुपए का राजस्व घाटा दिखाया है। अनुमानित बजट 44708.47 करोड़ रुपए का है।
बजट भाषण में वित्त मंत्री ने सफाई कर्मचारियों की पगार में पांच सौ रुपए महीना की ब्ढ़ोतरी करने की घोषणा की। इसके अलावा बजट में बसों के बेड़े को पैंतीस सौ से चार हजार करने का प्रावधान किया है। चटठा ने विधानसभा में पहली बार बजट पेश किया।
बजट में राज्य में चार महिला कॉलेज खोलने का प्रावधान यिा गया है । ये कॉलेज रतिया,बवानीखेड़ा, पलवल और मेवात में खेले जाएंगे। नौ हजार से ज्यादा टीचरों की भर्ती का भी प्रावधान किया गया है। इसके अतिरिक्त आठवीें तक मुफ्त शिक्षा देने की भी योजना है।
छह जिलों में किसान मॉडल स्कूल खोलने का प्रावधान किया गया है। राज्य में गो सेवा आयोग के गठन को हरी झंडी दे दी है।
पांच साल से चल रहे कुश्ती अखाड़ों को पांच पांच लाख रुपयों का अनुदान दिया जाएगा। 2012-13 में स्टूडेंट्स को स्कूल ले जाने वाली एसी बसों को यात्री कर से छूट दे दी गई है।
उन्होंने कहा कि राज्य में पिछले चार सालों में विकास दर 8.2 प्रतिशत रही है। 2012-17 के लिए पंचवर्षीय योजना के लिए 90,000 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं।
बजट में सितंबर 2014 में शुरू होने वाले फरीदाबाद मैट्रों के लिए 2454 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
हरियाणा के वित मंत्री हरमोहिंदर सिंह चटठा ने बजट पेश करने से पहले कहा कि बजट में किसानों और युवाओं को खास तरजीह दी जाएगी। पीली पगड़ी पहन और अटैची को साथ लिए विधान सभा पहुंचे च_ा ने कहा कि बजट में युवाओं के लिए सौगातें हो सकती है।
बजट में मुख्य बातें
राजकोषीय घाटा :7596.82 करोड़
राजस्व घाटा :2455.55 करोड़
विकास दर: 8.2 प्रतिशत
विभिन्न विभागों को आवंटित राशि
परिवहन :1514.09 करोड़ रुपए
ऊर्जाक्षेत्र:5237.72 करोड़ रुपए
परिवहन: 1514.09 करोड़ रुपए
सिंचाई:1966.89 करोड़ रुपए
ग्रामीण विकास:1206.59 करोड़
सामाजिक न्याय:1684 करोड़ रुपए
स्वास्थ्य :2955 करोड़ रुपए
हरियाणा बजट में---
सफाई के काम में लगे कर्मचारियों को न्यूनतम वेतन में 500 रुपये प्रतिमाह की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है।
इसके अलावा 18 साल तक के मानसिक रूप से विकलांग ऐसे बच्चे जो स्कूल नहीं जा सकते, उनका गुजारा भत्ता 300 रुपये से बढ़ाकर 700 रुपये मासिक किया गया है।
इंदिरा गांधी प्रियदर्शिनी विवाह शगुन स्कीम के तहत अब ऐसे सभी किसान परिवार जिनकी जोत भूमि ढाई एकड़ से कम है या उनकी आय एक लाख रुपये वार्षिक से कम है, उनकी लड़कियों को शादी के समय 10 हजार रुपये का शगुन प्रदान किया जाएगा
No comments:
Post a Comment
thanks for your valuable comment