उत्तर पुस्तिकाओं को देख टीचर के होश हुए फाख्ता

रोहतक. एमडीयू की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। विश्वविद्यालय कैंपस स्कूल से कुछ दिन पूर्व 11वीं कक्षा के दो विषयों की उत्तर पुस्तिका गायब हो गई। कैंपस स्कूल प्रशासन तथा विश्वविद्यालय सिक्योरिटी मामले को दबाने में लगे हुए हैं।


यही कारण है कि कई दिन बीत जाने के बाद भी यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंचा

है। गत दिनों कैंपस स्कूल में 11वीं कक्षा की परीक्षा संपन्न हुई थी। परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिकाओं की जांच के लिए उन्हें स्कूल में रख दिया गया। लेकिन स्कूल स्टाफ के होश उस समय फाख्ता हो गए, जब जांच के लिए उत्तर पुस्तिकाओं को देखा। यहां से 11वीं कक्षा के फिजिक्स तथा अकाउंट्स विषय की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल गायब थे। इसकी सूचना स्कूल के अधिकारियों को दी गई।


इस बारे में जब विश्वविद्यालय मुख्य सुरक्षा अधिकारी एमएस नांदल से बात की गई तो उन्होंने जानकारी स्कूल से ही लेने को कहा। जब स्कूल स्टाफ का पक्ष रखा गया तो उन्होंने कहा कि मैं मामला देख लेता हूं थोड़ी देर में बताता हूं। इसके बाद उन्होंने फोन उठाना ही गंवारा नहीं समझा।


यूं टाली जा रही है जवाबदेही


मैं कई दिन से देश से बहार थी। वापस आने पर पता चला कि ताल तोड़कर उत्तर पुस्तिकाएं स्कूल से चोरी कर ली गई हैं। मुझे मामले की ज्यादा जानकारी नहीं है। इसके लिए स्कूल प्रभारी नीता मैडम से संपर्क करें।


प्रोफेसर हेमंत लता शर्मा, स्कूल निदेशक


मामला मेरी जानकाड्डरी में आया था। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी विश्वविद्यालय सिक्योरिटी ब्रांच को दे दी गई है। वहीं से जानकारी लें। इस बारे में अब वही ज्यादा बता पाएंगे।


नीता, प्रभारी, कैंपस स्कूल


जिस प्रकार की घटनाएं सामने आ रही हैं, विश्वविद्यालय प्रशासन इससे चिंतित है। शीघ्र ही विश्वविद्यालय की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी और यह सुनिश्चित किया जाएगा, विद्यार्थियों को किसी भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।


डॉ. एसपी वत्स, रजिस्ट्रार, एमडीयू


इधर, हॉस्टल से हजारों की चोरी


तीन दिन पहले एमडीयू के लॉ विभाग में हुई चोरी का मामला अभी सुलझा भी नहीं था कि चोर हॉस्टल नंबर दो के एक कमरे का ताला तोड़कर हजारों रुपए का सामान निकाल कर ले गए। इस संबंध में अर्बन एस्टेट थाने में केस दर्ज किया गया है। पुलिस के मुताबिक पलवल की आदर्श कालोनी निवासी धर्मेंद्र ने शिकायत की है कि वह एमडीयू में यूआईईटी का छात्र है और हॉस्टल नंबर 111 के कमरे में रहता है। जिसका ताला तोड़कर अज्ञात युवक 2 प्रोसेसर, 2 मदर बोर्ड, 2 बैटरी, 6 रैक, 2 हेड सिंग, 5 स्पीकर, 10 हार्ड डिस्क, 6 स्क्रीन लीड, एक हार्ड डिस्क 500 जीबी व अन्य कंप्यूटर के पार्ट्स चुरा कर ले गए।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.