हरियाणा सरकार इस साल देगी..


बेरोजगारों के लिए
खुशखबरी है! वर्षों से इंतजार कर रहे
युवाओं को अप्रैल से नए अवसर मिलने शुरू
... हो जाएगा। अगर हरियाणा सरकार
की योजना पूरी तरह से मूर्तरूप हुई
तो 90 हजार नौकरियों के लक्ष्य में 50
हजार को इस वर्ष में रोजगार मिलना तय
है। 151 नए एचसीएस अफसर भी राज्य
को मिलेंगे। इसके लिए 25 मार्च
को परीक्षा भी हो रही है।
सर्वे के बाद लिया फैसला
> सरकार ने सभी विभागों को सर्वे
करा कर रिक्तियां का अध्ययन किया है।
> लगभग 10 हजार शिक्षक अप्रैल माह में
प्रदेश को मिल जाएंगे।
> 15 हजार से ज्यादा लिपिक एवं चतुर्थ
श्रेणी कर्मचारी, पटवारी,
सहकारी विभाग में भी दो महीनों में
नौकरी पर लगेंगे।
कच्चे भी होंगे रेगुलर!
राज्य में सवा लाख कच्चे कर्मचारी हैं।
इनमें कई हजार को पक्का करने को लेकर
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित
कमेटी काम कर रही है। चर्चा है
कि अप्रैल में इन कर्मचारियों को भी लाभ
मिलेगा। इनमंे डाटा कंप्यूटर ऑपरेटर
प्रमुख हैं।
यहां अवसर ही अवसर
तकनीकी विभाग, बिजली निगमों,
सिंचाई विभाग, कृषि, श्रम विभाग,
पुलिस, कॉलेज, खेल एवं युवा विभाग,
स्वास्थ्य विभाग में सबसे ज्यादा जॉब
मिलेंगी।
नौकरी काबिलियत पर
मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिंह हुड्डा ने
कहा कि सरकार बेरोजगारी दूर
करनी की दिशा में बड़े कदम उठा रही है।
खासतौर से शिक्षक एवं चिकित्सक जल्द
भर्ती किए जाएंगे।
पारदर्शिता से काम होगा। उन्होंने साफ
किया है कि नौकरी काबलियत से
मिलेगी,कोई भी युवा किसी के बहकावे
आकर रिश्वत से दूर रहे। उनको इस बारे मंे
सीधी शिकायत की जा सकती है। इस
दिशा में 25मार्च को एचसीएस
परीक्षा के चलते सीएम ने छह जिलों के
उपायुक्तों एवं पुलिस
अधीक्षकों को चंडीगढ़ बुलाया है।
उनको सख्त निर्देश दिए जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

thanks for your valuable comment

See Also

Education News Haryana topic wise detail.